सन्नी लियोन ने अपनी पहली फिल्म ‘जिस्म 2’ से ही लोगों को नींदें उड़ा रखी हैं। हर कोई सन्नी की एक झलक को बेताब है। लेकिन सन्नी ने सबसे ज्यादा परेशान जिसे कर रखा है वो कोई और नहीं बल्कि अपने सनी पाजी हैं। अब आप सोचेंगे कि सन्नी से सनी देओल को क्या परेशानी है? तो हम आपको बता दें कि पहली परेशानी तो यही है कि दोनों का नाम सनी है और दूसरी परेशानी अब अनिल शर्मा की फिल्म सिंग साहेब दि ग्रेट ने शुरु कर दी है।
अनिल ने अपनी फिल्म सिंह साहेब दी ग्रेट में आइटम सांग करने का ऑफर सन्नी लियोन को दिया है लेकिन खबर है कि सनी पाजी अनिल के इस ऑफर को लेकर काफी परेशान हैं। सनी की परेशानी की वजह है कि आजकल सन्नी लियोन तो काफी डिमांड में हैं लेकिन सनी देओल की मार्केट कुछ डाउन चल रही है अब ऐसे में अगर सनी की फिल्म में सन्नी लियोन का आइटम नंबर होगा तो जाहिर है कि लोग सनी के बदले सन्नी को देखने तो सिनेमाहॉल तक जरुर आएंगे और इस बात से अपने सनी देओल के इगो को कहीं ना कहीं ठेस तो जरुर लगेगी। इसी बात को लेकर सनी थोड़ा परेशान हैं।
लेकिन फिल्हाल इस बात को लेकर अभी कुछ भी पक्का नहीं हुआ है कि सन्नी सच में ये फिल्म कर रही हैं या फिर ये सब सिर्फ एक अफवाह है। सनी द्वारा सन्नी के साथ काम करने को मना करने को लेकर भी काफी खबरें बनाई जा रही हैं। लोगों का कहना है कि आखिर सनी को क्या प्रॉब्लम है सन्नी के साथ काम करने से। ये तो गलत है। तो अब अगर सन्नी फिल्म में होंगी तो भी सनी के लिए मुसीबत और अगर सन्नी फिल्म में ना हों तो भी सनी के लिए मुसीबत। खैर आईये दिखाते हैं आपको सन्नी लियोन की हाल ही में रोहित वर्मा के फैशन शो के दौरान की कुछ तस्वीरें।