ये देश हे वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का इस देश का यारों क्या कहना ।
बिलकुल सही इस देश का यारों क्या कहना । मेरे देश के वीर जवानों की याददाश्त धीरे धीरे कमज़ोर होती जा रही है ।
दो दिन पहले सन्नी लियोन का जन्म दिन था मेरे देश के वीर जवान सुबह से ही फेसबुक ट्वीटर पर सन्नी लियोन को जन्म दिन की बधाइयाँ दे रहे थे लेकिन देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद सुख देव का आज 105 वां जन्म दिन था और बस कुछ एक जागरूक और शहीद होने का मान रखने वालों के अलावा किसी को याद नहीं।
इलेक्ट्रोनिक मिडिया ने तो कमाल ही कर दिया हर न्यूज़ चेनल पर सन्नी लियोन केजन्म दिन का स्पेशल एपिसोड बना बना के दिखा रहे थे सन्नी लियोन की नंगी नंगी तस्वीरे दिखा के पता नहीं कोन सी जाग्रति लाना चाह रहे थे । सुबह से अपने चेनल की टी आर पी बढाने के लिए सन्नी लियोन का बर्थ डे केक केसा था उसकी पार्टी में कोन कोन आया इस बात पर पूरी नज़र थी चाहे टीवी हो अखबार हो या वेबसाईट सभी सन्नी पर मेहरबान दिखे। कई साइटों और अखबारों ने तो अपने मुख्यप्रष्ठ पर सन्नी लियोन के बड़े बड़े कटवेज तक लगवा दिए थे। चाहे ट्विटर हो फेसबुक हो बस हर जगह सन्नी ही सन्नी छाईं थी।
लेकिन शहीद सुखदेव आज किसी को याद नहीं रहा न कही टीवी चेनल पर न ही कही अखबार या फेसबुक पर ।
युवाओं और संस्कृति का देशा कहे जाने वाले भारत में अगर एक शहीद क्रांति कारी के बलिदान का एसा तिरस्कार होता है तो हमे खुद को आईने के सामने खड़ा रख के यह आंकलन करना चाहिए की देश के आने वाली पीडी को हम अपनी धरोहर और संस्कृति के नाम पर क्या देगे, पोर्न फिल्मों की बेहया सन्नी लियोन । सोचो और सोचना ही पड़ेगा के कल को हमारे बच्चे हमारी आने वाली पीढ़ी बड़ी होके हमे ये कहे की सुखदेव कोन था हम नहीं जानते हम तो सन्नी लियोन की तरह बनाना चाहते है तो क्या जवाब देगे । तो जरा एक बार विचार करिये क्या बीतेगा आपके दिल पर। आज हमें असली स्टार को स्टार कहने में शर्म आ रही है। वहीं दूसरी तरफ हम ऐसे लोगों को याद रख रहे है जो सांस्कृतिक रूप में हमारे अंदर जहर भर रहे हैं हमें हमारे इतिहास से दूर कर रहे हैं। हमें मिल बैठ के इस तरह की किसी भी साजिश का अंत करना होगा । हम तभी विकसित हो सकते है जब हम अपने इतिहास को जाने और उसे याद रखे।
aap se kese miloo????????????????
is website per kisi ke no to hai he nahi???????????????