उदयपुर. भैयाजी सुपरहिट फिल्म में लीड रोल कर रहे अभिनेता सन्नी देओल बुधवार अपराह्न साढ़े तीन बजे उदयपुर पहुंचे। वे डबोक एयरपोर्ट से सीधे सितारा होटल पहुंचे। गुरुवार को शहर के समीप कलड़वास में सन्नी देओल के एक्शन सीन फिल्माए जाएंगे। इससे पहले सन्नी देओल को देखने बड़ी संख्या में लोग कलड़वास पहुंच गए।
बच्चे और युवा तो पेड़ पर चढ़ गए। सन्नी देओल, प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी की भूमिकाओं वाली फिल्म के निर्देशक नीरज पाठक हैं। जाने माने निर्माता महेंद्र धारीवाल के बेटे चिराग इस फिल्म के प्रो्रड्यूसर हैं। मंगलवार को शहर के गणगौर घाट पर शूटिंग हुई थी