उदयपुर, बोहरा यूथ की इकाई स्कूल ऑफ दीनी तालीम के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन दीनी तालीम शिविर में रविवार को कम्युनिटी हॉल में मालेगांव से पधारे प्रोफेसर मुल्ला मेहन्दी हसन ने कुरआन, नमाज़ और वजुह के बारे में शिविरार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी । इसी दिन शाम को कम्युनिटी हॉल में शिविरार्थियों द्वारा तैयार मॉडल का प्रदर्शन किया गया । साथ ही बच्चों ने समुह चर्चा, नात शरीफ, हम्द आदि में हिस्सा लिया।
यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रवक्ता अनीस मियाजी ने बताया कि बोहरवाडी स्थित कम्युनिटी हॉल में मॉर्डन उम्र में मजहबी तालीम की जरूरत क्यों है? विषय पर समूह चर्चा का आयोजन किया गया । फिर बच्चों ने नात-शरीफ कलामे इलाही और दीनी मसलों के उपर नाटक पेश किये।
दीनी तालीम शिविर का समापन सोमवार को होगा।