उदयपुर . अपे्रल के पहले पखवाड़े में ही आसमान से बरसती आग से शहरवासी बेहाल हैं और उन्हें अभी से मई और जून में गर्मी का अनुमान लगाकर पसीने छूट रहे हैं। उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से सूर्य आग उगल रहा है। ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कई जतन कर रहे हैं।
सुबह ग्यारह बजे के आसपास से ही सड़कों से गर्म हवा की लपटें उठनी शुरू हो जाती है। अपराह्न में कड़क धूप एवं तपन झुलसाने वाली प्रतीत होती है। गर्मी को देखते हुए लोग दोपहर में बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। जरूरी काम सुबह या शाम को किए जा रहे हैं। दोपहर में शहर की सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रहने लगी है। तपती दोपहर में स्कूल से लौटने वाले बच्चों की हालत खराब है। डबोक स्थित मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42.6 एवं न्यूनतम 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।