उदयपुर, स्व. श्री मोहनलाल जी सुखाडिया की 31वीं पूण्य तिथि के मौके पर दुर्गानर्सरी स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित सासंद, पूर्वविधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेसजनों, समाज सेवियों एवं गणमान्य नागरिकों ने अपनी अपनी ओर से श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजल दी एवं उन्हें याद किया ।
दुर्गानर्सरी रोड स्थित उनके समाधि स्थल पर उनके पुत्र दिलीप सुखाड़िया व अरूण सुखाड़िया, पुत्रवधु सुधा एवं नीलिमा सुखाड़िया पौत्र दीपक सुखाड़िया व श्रीमती मनीषा ने दीप प्रज्वलित किया।
श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा ने कहां कि ’’आज हम विकसित राजस्थान की जो तस्वीर देख रहे है वह सुखाडिया सा. की देन है, उन्हें आधुनिक राजस्थान के निर्माता के रूप में हमेशा याद किया जायेगा’’ । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहां कि ’’सुखाडिया सा. विशाल हृदय वाले नेता थे, उनसे हमने बहुत कुछ सीखा, वह राजनीतिक विचारधारा से हटकर सिर्फ विकास की बात करते थे’’ । श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा, शहर जिलाध्यक्ष निलिमा सुखाडिया, देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, प्रदेश कांग्रेस सचिव गोपाल शर्मा, यु.आई.टी. अध्यक्ष रूपकुमार खुराना, जिला प्रमुख मधु मेहता, सहित कई कांग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थि थे ।