उदयपुर, अन्र्तराष्ट्रीय फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन एवं हॉरमनी म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आगामी २४ जनवरी २०१३ को संगीतमय प्रस्तुती ‘‘सुफीयाना सफर’’ ऐश्वर्या कॉलेज प्रांगण में होगा जिसमें लेकसिटी के गायन प्रतिभा के कलाकार, क्लब सदस्य व विभिन्न महाविद्यालयों के गायक कलाकार सूफियाना प्रस्तुतियां देगें।
कार्यक्रम संयोजिका शालिनी भटनागर ने बताया कि आजाद अनुरजंनी श्रृंखला की यह अगली कड़ी होंगी जिसमें गायक कलाकार अपनी सूफियाना प्रस्तुतियां देंगे। फरवरी माह की १४ तारीख को आजाद अनुरंजनी श्रृंखला में ‘‘जब तुम होंगे साठ साल के’’ की संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन किया जायेगा।