उदयपुर। बेदला के तलाई क्षेत्र में बीती रात पत्नी से पीडि़त युवक ने जहर खा लिया, जिसको एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। युवक के भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ आए दिन मारपीट करने तथा परेशान करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार भवानीसिंह कच्छावा (३४) ने बीती रात जहर खा लिया। परिजनों ने उसे एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। भवानीसिंह के भाई दिनेश ने बताया कि भवानीसिंह की शादी १५ बरस पहले चित्तौड़ में गांधीनगर निवासी आशा से हुई थी। भवानीसिंह के एक छह साल और छह माह के दो बेटे थे। इसके बाद भवानीसिंह ने नसबंदी करवा ली, लेकिन पिछले कुछ माह में दोनों बेटों की मौत हो गई। इससे वह परेशान रहता था। इधर, पत्नी से भी उसका झगड़ा होना शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि चार अप्रैल को आशा की दो बहनें, भाई और अन्य परिजन भवानीसिंह के घर पर आए, जहां उसे नपुसंक कहते हुए मारपीट की। इस संबंध में सुखेर थाने में शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने आशा के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने के भवानीसिंह को ही १५१ में बंद कर दिया। पांच अप्रैल को पुलिस ने उसे छोड़ा। इसके बाद आशा अपने पीहर चली गई, जहां चित्तौड़ महिला थाने में भवानीसिंह के खिलाफ प्रताडऩा का मामला दर्ज करवा दिया। इन सभी कारणों से परेशान होकर भवानीसिंह ने बीती रात जहर खा लिया। डॉक्टरों ने भवानीसिंह की हालत चिंताजनक बताई है।
पत्नी पीडि़त पति ने जहर खाया
Date: