सऊदी सरकार के नापाक इरादों के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में रोष , दिया ज्ञापन

Date:

IMG-20140904-WA0008
उदयपुर | सऊदी अरब सरकार द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के रोज़े और मस्जिदे नबवी को हटाने के बारे में विचार करने के मामले को लेकर अन्जुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर की ओर से गुरूवार को जिला कलेक्ट्री में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम अति. कलेक्टर यासीन पठान को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि मक्का शरीफ के मुफ्ती अली अब्दुल अजीज शिबल ने फतवा जारी किया कि पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के रोजे को हटा कर कही दूसरी ओर स्थापित करने के लिए सउदिया सरकार को दिया। पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के रोजे और इस्लाम मस्जिद नबवी को हटाने के बारे में सोचना और इस्लाम दुनिया के मुसलमानों का अपमान है। इससे उदयपुर के मुसलमनों में रोष है। मांग पत्र में मांग की गई है कि सउदी अरब के दूतावास को भारत सरकार की ओर से चेतावनी दी जाये कि हजरत मोहम्मद साहब के रोजे के साथ छेडछाड न की जाये। अगर ऐसा कुछ हुआ तो दुनिया के मुसलमानों के अकीदो इमान पर हमला माना जायेगा जो दुनिया के लोग इस हरकत को बर्दाशत नही करेगे। इसके लिए सउदिया सरकार के लिए बहुत बुरा परिणाम साबित होगा।
गौर तलब है कि ब्रिटेन से प्रकाशित होने वाले अखबार द इंडिपेंडेंट ने दावा किया है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के रोजे को सऊदी अरब की सरकार स्थानांतरित करने वाली है। अखबार के अनुसार अली बिन अब्दुल अजीज शबल नामक सऊदी मुफ्ती ने सरकार को यह विवादित सलाह दी है कि मदीना स्थित मोहम्मद साहब के रोजे को हरी गुंबद से हटाकर किसी दूसरी अज्ञात जगह दफनाया जाए। हरी गुंबद को नष्ट करने की भी योजना है।
अखबार के अनुसार, सऊदी मुफ्ती ने मदीना की मस्जिद अल नबवी के अधिकारियों को 61 पन्नों की योजना पेश की है। इसके मुताबिक मदीना की इस मस्जिद में स्थित मोहम्मद साहब के रोजे को पास के ही किसी अनजान कब्रिस्तान में दफन करने और हरी गुंबद को नष्ट करने का प्रस्ताव है। मुसलमानों के लिए यह दूसरी सबसे प्रमुख धार्मिक जगह है। इसके संरक्षक सऊदी राजा अब्दुल्ला हैं। कल से यह खबर कई अख़बारों में प्रकाशित होने के बाद मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त है | इसी सन्दर्भ उदयपुर के मुस्लिम तंजीम अंजुमन तालीमुल इस्लाम ने ज्ञापन दिया इस मौके पर अन्जुमन के कन्वीनर एडवोकेट कमर हुसैन, सेक्रेटरी फारूख हुसैन, जहीरूद्धीन सक्का, मो. खलील रिजवी, सलीम मोहम्मद मेवाफरोश, मौलाना शाकिरूल कादरी, मौलाना जुलकर नैन, मौलाना मुर्तजा रिजवी, हाफिज दिलशाद हुसैन, हाफिज महबूब साहब, हाफिज रहमते आलम, एडवोकेट युसुफ खान, समाजसेवी मुर्तजा हुसैन, एडवोकेट इकबाल खान, एडवोकेट अजमद खान, एडवोकेट अलीम खान, मोहम्मद हनीफ आदि अन्जुमन एवं मुस्लिम समाज उपस्थित थे।

1 COMMENT

  1. why muslims from udaipur taking tension that saudi govt. making rule in their country. think seriously about our country development,so world can see that all the indians are united.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Motherless.com Review | LUSTFEL

Motherless.com is among those...

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy chat room

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy...

Benefits of cross dressing dating

Benefits of cross dressing datingThere are many benefits to...