उदयपुर. सुखाडिय़ा सर्कल के पास बुधवार रात साढ़े 10 बजे चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। आग फैलने से पहले कार में सवार जोधपुर का परिवार बाहर आ जाने से सभी की जान बच गई। थोड़ी ही देर में कार लपटों से घिरकर कबाड़ में तब्दील हो गई। जलती कार को देख भीड़ जुट गई इधर, परिवार के चेहरे पर दहशत साफ झलक रही थी। आर-जे-27 -2सी-0185 नंबर की कार से परिवार सुखाडिय़ा सर्कल घूमने आया था। लौटते समय पंचवटी पुलिया के पास आग का अंदेशा हुआ। परिवार की शहर में डेयरी कारोबारी से रिश्तेदारी है। कार में गैस किट लगा होने से धमाके जैसी आवाजें आती रहीं।
देरी से आई दमकल
एक शोरूम के गार्ड ने कहा कि समय रहते दमकल आ जाती तो कार राख न होती। आधे घंटे बाद पुलिस और दमकल आई। कार में सवार लोगों में तीन बच्चे भी थे जो सहम गए। रेलवे ट्रेनिंग स्कूल के गेस्ट हाउस में मौजूद लोगों ने परिवार को संभाला।