उदयपुर विद्यार्थियों मे देश प्रेम एवं कर्तव्यपरायणता केा बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एक सशक्त माध्यम है। यदि हमारे देश के नौजवान सशक्त होंगे तो हमारा देश भी सशक्त होगा। इस हेतु समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम हो जाती है। यह विचार जनार्दराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत दस दिवसीय शिविर के तीसरे दिन श्रमजीवी महाविद्यालय में आयोजित समारेाह में जन चेतना रेली को रवाना करने से पूर्व अपने उद्बोधन में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि छात्रों में शिक्षा के साथ साथ ऐसी गतिविधियां बढ़ानी चाहिए जिससे छात्र उन गतिविधियों को अपने जीवन में उतार सके।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के संयोजक डॉ. हेमेन्द्र चौधरी ने बताया कि रेली दोपहर 12.30 बजे महाविद्यालय परिसर से रवाना होकर नगर परिषद्, सुरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होती हुई पुनः श्रमजीवी महाविद्यालय पहुंची। रेली के दौरान छात्र हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियॉ लिए हुए थे। तख्तियों पर पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, दहेज उन्मूलन, कन्या भु्रण हत्या, कोमी एकता, मध्यपान, से सम्बंधित स्लोगन लिखे हुए थे।
रेली में कॉमर्स डीन सी.पी. अग्रवाल, डॉ. प्रदीप पंजाबी, सहायक कुल सचिव रियाज हुसैन, डॉ. सुनिता सिंह, डॉ. एस.के. मिश्रा, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. पंकज रावल, डॉ. मलय पानेरी, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश पारीक सहित अनेक कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे।