उदयपुर, । शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में स्कूल गया छात्र लापता हो गया है। इस छात्र के माता-पिता बिहार रहते है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरेश पुत्र लक्ष्मण मुखिया निवासी एकलव्य कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका नवासा १२ वर्षीय अमित मुखिया जो ज्योति शिशु निकेतन मुल्लातलाई में ७वीं कक्षा का छात्र है, वह २५ फरवरी को स्कूल गया था। जो वापस नहीं आया। परिजनों ने इस छात्र की काफी तलाश की परन्तु छात्र का पता नहीं चला। जिस पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार रंग गोरा, करीब साढे चार फिट लम्बाई और स्कूल ड्रेस पहनी हुई है।