उदयपुर. चित्तौडग़ढ़ के एमपी पीजी गवर्नमेंट कॉलेज की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में लेक्चरर को जेल भेज दिया गया है। छात्रा कॉलेज में ही सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है। लेक्चरर पिछले एक महीने से छात्रा को अश्लील मैसेज भेज रहा था। जब मामले का खुलासा हुआ तो कॉलेज के कई छात्रों ने लेक्चरर की पिटाई कर दी।
इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस लेक्चरर को थाने ले गई। शनिवार सुबह लेक्चरर को एडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एक महीने से कर रहा था मैसेज
कॉलेज में बीएससी सेकेंड इयर की एक छात्रा ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस को शिकायत की थी कि मैथेमेटिक्स का लेक्चरर इशाक मोहम्मद करीब एक महीने से उसे अश्लील मैसेज भेज रहा था।
पहले तो छात्रा ने गुरुजी की बदनामी नहीं करने की सोचते हुए मामले को दबाए रखा, लेकिन मामला बढऩे पर उसने शिकायत की। बात पूरे कॉलेज में हवा की तरह फैल गई। छात्र व अन्य छात्राएं आक्रोशित हुए और लेक्चरर की जमकर पिटाई कर दी।
लेक्चरर कॉलेज से निष्कासित
छात्रा को अश्लील एसएमएस करने वाले लेक्चरर को शनिवार सुबह कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया। वह मूलत:: प्रतापगढ़ के कॉलेज में नियुक्त था, लेकिन डेपुटेशन पर चित्तौडग़ढ़ के कॉलेज में सेवाएं दे रहा था।