सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही चुनावी सरगर्मियं तेज हो गई हैं। सबसे हॉट माहौल कॉमर्स कॉलेज में नजर आ रहा है। कॉमर्स कॉलेज में गुरूवार को दो अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी तो पुलिस ने उन्हें हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया।
कॉमर्स कॉलेज में नीरज सामर और मयूरध्वजसिंह कैम्पेनिंग करने में लगे हैं। ऐसे में इनके समर्थक छात्र गुरूवार को ओपन कांउसलिंग के दौरान कॉलेज गेट के पास नारेबाजी करने लग गए।दो-चार बार इन छात्रों के ग्रुप ने नारेबाजी की जिस पर वहां मौजूद भूपालपुरा पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कॉलेज कैम्पस के बाहर तक खदेड़ दिया। पुलिस की लाठियों से एक-दो छात्रों को चोटें भी लगी। छात्रों ने कहा कि उनका कोई कसूर नहीं था पुलिस जबरन माहौल को हवा देने का काम कर रही है।
पुलिस तीन-चार छात्रों को जीप में बैठाकर थाने पर ले गई थी जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। भूपालपुरा थानाधिकारी चांदमल सांगरिया ने कहा कि कॉमर्स कॉलेज में छात्र राजनीति के चलते कई छात्र आपस में दुश्मनियां पाले बैठे हैं। ऐसे में पुलिस का काम है कि वह ऐसा माहौल नहीं बनने दे जिससे बात बढ़ जाए, इसी को देखते हुए छात्रों को नारेबाजी के दौरान शांत करवाया गया। कॉमर्स कॉलेज मे छात्रसंघ चुनाव तक पुलिस जाब्ता हर वक्त तैनात करने का निर्णय भी लिया गया है।