छात्र संघ चुनाव में भाटा जंग हुई तो पुलिस ने जमाई लाठियां

Date:

_DSC7375
उदयपुर| सुखाडिया विश्व विद्यालय छात्र संघ के चुनाव में वोटरों को लुभाने के चक्कर में छात्र संगठन आमने सामने हो गए और पथराव व् आपस में हाथापाई तक की नोबत आगई जिसको शान्त करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। एबीवीपी के नि वर्तमान छात्र संघ के अध्यक्ष पंकज बोराणा और एबीवीपी प्रत्याशी जितेन्द्र शक्तावत के अन्य समर्थक साइंस कोलेज से छात्रों को फिल्म दिखाने के लिए बस में बैठा कर पीवीआर ले जा रहे है थे जिसका विरोध वहां मोजूद छात्र संघर्ष समिति के प्रत्याशी और पदाधिकारी सूर्य प्रकाश सुहालका, दिलीप जोशी आदि ने छात्रों को बस में बैठने से रोक तो पंकज बोराणा व् एबीवीपी के छात्र नेताओं से संघर्ष समिति की झड़प हो गयी और बात आपस में कोलेज गेट के बाहर ही हाथापाई तक पहुच गयी पुलिस के बिच बचाव करने पर कुछ छात्र पुलिस जवानों से उलझ पड़े इस के बाद मोके पर पहुचे भूपालपूरा थाना अधिकारी ने एबीवीपी व् छात्र संघर्ष समिति के छात्रों पर लाठिया बरसाते हुए वह से भगाया, पुलिस द्वारा की गयी लाठी चार्ज में कुछ छात्रों को हलकी चोटें आई । बाद में मोके पर पहुचे डिप्टी दयानंद सारण ने समझाइश करते हुए मामला शांत किया। समझाइश के बाद लेकसिटी मॉल में आईनोक्स में फिल्म दिखाने को लेकर भी दोनों संगठनों के छात्र आपस उलझ गए जो बाद में लेक सिटी मॉल में भी पुलिस जाब्ता लगाना पड़ा , उधर छात्र संघर्ष समिति और एबीवीपी दोनों ने एक दुसरे के खिलाफ भूपालपूरा थाने में मामला दर्ज कराया है |

_DSC7417

 

छात्र संघर्ष समिति का आरोप :
छात्र संघर्ष समिति के दिलीप जोशी , सूर्य प्रकाश सुहालका ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के पंकज बोराणा और व् अनन्य पदाधिकारी चुनाव में होने वाली संभावित हार से बोखला कर ऐसी ओछी हरकतें कर रहे है । जब की तय है की हमारी झीत पक्की है| और साइंस कोलेज में हमारे समर्थक छात्रों को जबरदस्ती बस में बैठा कर फिल्म दिखाने ले जारहे थे जब की छात्र जाना नहीं चाहते थे, हमारे विरोध करने पर एबीवीपी द्वारा बाहर से लाये गए गुंडा तत्वों ने हमारे समर्थकों के साथ मार पिट की और भाग गए बाद में विरोध करने पर मोजूद पुलिस ने हम पर ही लाठी चार्ज कर दिया।

एबीवीपी का आरोप :
एबीवीपी के पंकज बोराणा ने छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है, की हम हमारे समर्थकों को साइंस कोलेज से बस में बैठा कर आउटिंग के लिए ले जारहे थे की छात्र संघर्ष समिति के दिलीप जोशी सूर्य प्रकाश सुहालका व् अन्य लोगों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया और हम से झड़प करने लग गए इस पर पुलिस ने उन लोगों का पक्ष लेते हुए हम पर पथराव शुरू कर दिया व् हमारे बुलाने पर आये युवा मोर्चा के अध्यक्ष जिनेन्द्र शाष्त्री की कार का कांच भी फोड़ दिया ।

इधर पुलिस ने आरोप लगाया है की दोनों संगठनों के समर्थक आपस में भीड़ गए थे जिसको शांत करने के लिए पहुचे पुलिस कर्मियों से भी हाथा पायी करने लगे जिस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पढ़ा ।

 

_DSC7431 _DSC7380 _DSC7426 _DSC7428

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...