सटटा पकडा’ भूपालपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को स्थान आलुफेक्त्री क्षैत्र में सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पर्ची काटते आलुफेक्त्री निवासी जमील खा पुत्र हकीम खां के कब्जे से १७०० रूपये तथा अलीपुरा से आलुफेक्त्री निवासी अशरफ पुत्र शकीरखान को गिरफ्तार कर १८९० रूपये एवं सट्टे पर्चिया जब्त कर मामला दर्ज किया।