उदयपुर, फ्रांस के शहर स्ट्रॉसबर्ग एवं उदयपुर शहर के अध्यात्म शोध की कड़ी में उदयपुर की छायाकार अनुराधा सरूप ने स्ट्रॉसबर्ग में खींचे आध्यात्मिक चित्रों की प्रदर्शनी स्ट्रॉसबर्ग में चल रही है। एक महीने से चल रही इस प्रदर्शनी को स्ट्रॉसबर्ग के हजारों लोगों ने सराहा है।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने अग्रिम हस्तक्षेप कर एक संयुक्त कार्यक्रम बनाया जिसके तहत इंडियन हेरिटेज सिटीज नेटवर्क फाउण्डेशन, यूनेस्को इंडिया ऑफिस नई दिल्ली, उदयपुर नगर निगम, म्यूनिसिपेलिटी ऑफ स्ट्रॉसबर्ग ने विरासत संरक्षण के क्षेत्र में कार्य किया। इसके तहत स्ट्रॉसबर्ग के छायाकार अल्बर्ट हूबर ने गत दिनों उदयपुर आकर आध्यात्मिक दृष्टिकोण से कई चित्र खींचे। इसी तरह उदयपुर की छायाकार अनुराधा सरूप ने वहां अनेकों चित्र खींचे जिसमें कुछ चुनिंदा चित्रों की प्रदर्शनी वहां लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में अल्बर्ट हूबर द्वारा उदयपुर में खींचे गए 20 चित्र भी प्रदर्शित किए गए हैं। कुल 40 चित्रों की प्रदर्शनी आगामी अगस्त माह तक चलेगी।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा चलाए इस प्रोजेक्ट के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि आगामी सितंबर-अक्टूबर माह में दोनों ही छायाकारों द्वारा खिंचे गए चित्रों की प्रदर्शनी सिटी पैलेस उदयपुर में भी लगाई जाएगी। इससे कलाप्रेमियों को दोनों ही जगहों का आध्यात्म रूप की झलक देखने को मिलेगी।