डूंगरपुर में हॉस्पिटल कर्चारियों की हड़ताल, विधुत विभाग के अभियंता की हटधर्मिता के खिलाफ आवाज़ बुलंद || Wagad Post Bulletin || 27-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – निकाले गए 57 कर्मचारियों के समर्थन में हॉस्पिटल के  वार्ड बॉय पर प्लंबर इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर ऑपरेटर सभी ने मिलकर आज कार्य का बहिष्कार किया

खबर 2नृशंस हत्या के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सेवक समाज ने दिया ज्ञापन

खबर 3शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चार विभागाें की टीमों ने एक साथ की कार्रवाईपनीर-तेल के सैंपल लिए, दाे बड़ी दुकानाें के इलेक्ट्राेनिक कांटाें में वजन कम मिला

खबर 4आय बढ़ाने की कोशिश,अब घर से ट्रेन तक और ट्रेन से गंतव्य तक सुरक्षित सामान पहुंचाएगी रेलवे

खबर 5बांसवाड़ा डीईओ के कारण उदयपुर संभाग के शिक्षकों की पदाेन्नति अटकी,डीईओ प्रारंभिक की एक और लापरवाही उजागरसंयुक्त निदेशक ने दिया कारण बताओ नाेटिस

खबर 6 अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी का लॉकर खोलकर चोरो ने किया हाथ साफ़  चुराए आठ लाख रुपए

खबर 7 पंचायतीराज चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लोक काँग्रेस कमेटी बिछीवाडा की बैठक हुई

खबर 8विधुत विभाग का अभियंता विशेष समुदाय के खिलाफ करता है कारवाई डुंगरपुर विधायक को दिया मुस्लिम महासभा ने दिया  ज्ञापन

…………………………………………………………………………

 

खबर 1 – निकाले गए 57 कर्मचारियों के समर्थन में हॉस्पिटल के  वार्ड बॉय पर प्लंबर इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर ऑपरेटर सभी ने मिलकर आज कार्य का बहिष्कार किया

Udaipur. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज  में सविदा पर कार्यरत  वार्ड बॉय, स्वीपर व गार्ड  छह माह से वेतन दिए बिना ही रविवार को नौकरी से निकाल दिया गया जिसके बाद आज निकाले गए 57 कर्मचारियों के समर्थन में हॉस्पिटल के  वार्ड बॉय, प्लंबर इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर ऑपरेटर सभी ने मिलकर आज कार्य का बहिष्कार किया जिसके बाद  हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया गया।  वही नर्सिंग कर्मियों के अध्यक्ष बंसी लाल कटारा भी उनके समर्थन में उतर गए और उनका कहना है कि जिन्होंने संविदा कर्मियों का वेतन नहीं दिया है उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

 

खबर 2 – नृशंस हत्या के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सेवक समाज ने दिया ज्ञापन

Udaipur. आसपुर, ्आज ् सेवक पुजारी समाज तहसील आसपुर कार्यकारिणी द्वारा प्रकाश पुत्र नाथूलाल सेवक निवासी खलील की विगत कुछ दिवस सागवाड़ा बटिकडा मार्ग पर नृशंस हत्या के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और प्रकरण में आसपुर उपखण्ड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी प्रवीण चंद्र मीणा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया आखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने दिनांक 26.10.2020 को दोवड़ा थाने पर धरना प्रदर्शन करना था मगर धरना प्रदर्शन करने की स्वीकृति नहीं मिलने के बाद प्रदर्शन स्थगित कर दिया समाज के द्वारा प्रकाश हत्याकांड  को लेकर आंदोलन की अगली तारीख समाज के द्वारा निश्चित की जाएगी। प्रकाश हत्याकांड के 24 दिन गुजराने के बाद पुलिस अभी तक हत्यारों को पकड़ नहीं पाई समाज में काफी आक्रोश है  इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष प्रकाश सेवक, खलील खेड़ा चोखलाअध्यक्ष मोतीराम सेवक, जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र सेवक पुँजपुर, कोषाध्यक्ष अजय सेवक बड़ोदा, कांतिलाल सेवक गोल, सुरेश सेवक लीलवासा, कमलेश सेवक बड़ोदा, गणेशलाल सेवक क़ाबजा,  सेवक समेत समाज के कई व्यक्ति उपस्थित थे।

 

खबर 3 – शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चार विभागाें की टीमों ने एक साथ की कार्रवाईपनीर-तेल के सैंपल लिए, दाे बड़ी दुकानाें के इलेक्ट्राेनिक कांटाें में वजन कम मिला

Udaipur. राज्य सरकार की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चार विभागाें ने मिलकर शहर की अलग-अलग दुकानाें पर सैंपल लिए। जिला फूड निरीक्षक गाेविंद सहाय, प्रर्वतन निरीक्षण पुष्पेंद्रसिंह ने बताया कि सबसे पहले शहर के कलेक्ट्री के सामने स्थित भजन स्वीट्स पर टीम पहुंची। जहां पर पनीर के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब में भेजा। इसके बाद वहां पर स्थित इलेक्ट्राेनिक कांटे की जांच की।जहां पर नाप-ताैल कांटा विभाग के निलेश खांट की ओर से तय मापदंड के तहत इलेक्ट्राेनिक कांटे में 5 किलाे का वजन करने पर करीब 20 ग्राम कम मिला। इसके लिए एलएमएन एक्ट के तहत दुकान काे दाेषी मानते हुए एक हजार का जुर्माना लगाया।कांटे में सुधार करने या नया खरीदने के निर्देश दिए। इसके बाद अभियान की पूरी टीम इंड्रस्ट्रीज एरिया स्थित नागफनी आइल फैक्ट्री पर पहुंचे। जहां पर टीम ने तय माप की अलग-अलग बाेतलाें के नाप के आधार पर उत्पाद की जांच की। जिसमें तेल की बाेतलें बराबर माप में मिली। इसके तेल के सैंपल लिए। फैक्ट्री के प्राेपराइटर पंकज जैन ने कहा कि सितंबर में भी फूड निरीक्षक ने तेल का सैंपल लिया था।इसके बाद वापस टीम काे भेजकर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। इसके बाद टीम ने शहर के पुलिस लाइन स्थित पदमावती किराणा स्टाेर पर जांच की। जहां पर उसकी ओर से खुला घी नहीं मिला। इसके बाद वहां के कांटे की भी जांच की गई। जिसमें कांटे ने 5 किलाे के वजन में 12 ग्राम की कटाैती मिली। जिस पर एलएमएन एक्ट के तहत एक हजार का जुर्माना लगाया। वहीं उसे कांटे काे बदलने के निर्देश दिए।

 

खबर 4 – आय बढ़ाने की कोशिश,अब घर से ट्रेन तक और ट्रेन से गंतव्य तक सुरक्षित सामान पहुंचाएगी रेलवे

Udaipur. ट्रेन से सफर के दौरान अब यात्रियों को भारी-भरकम सामान को लेकर चलने की टेंशन नहीं लेनी होगी। अब रेलवे जल्द ही यात्रियों के लिए बैग्स ऑन व्हील्स सेवा शुरू करने जा रहा है जो एक एप पर आधारित होगा। एप पर जिस स्थान पर यात्री को ट्रेन से पहुंचना है वहां का पूरा पता आदि विवरण भी दर्ज कराकर सबमिट करना होगा। इस सुविधा से वृद्ध, दिव्यांगजन और अकेली महिला यात्रियों को अधिक फायदा होगा। अभी तक अधिक सामान होने की वजह से कई बार यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है तो कभी-कभी ट्रेन से उतरने के दौरान सामान ही ट्रेन में रह जाता था। इसके अलावा सामान के चोरी होने का भी खतरा बना रहता था। अब रेलवे ने यात्रियों की इस समस्या के समाधान का रास्ता निकालने की कोशिश शुरू की है जिसके तहत रेलवे पहली बार बैग्स ऑन व्हील्स सेवा शुरू करने जा रहा है जिसे एक एजेंसी के माध्यम से लागू किया जाएगा। सामान के चोरी की जिम्मेदारी संबंधित एजेंसी की होगी। यात्री नाममात्र शुल्क अदा करके इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। इस सेवा के तहत एप में यात्री को जिस स्थान से सामान ट्रेन तक पहुंचाना है उसका पूरा पता, मोबाइल नंबर, ट्रेन संख्या, बैगों की संख्या आदि का पूरा विवरण देना होगा। इसके बाद संबंधित ठेकेदार अथवा एजेंसी का कर्मचारी बताए गए विवरण के अनुसार घर से सामान लेकर रेलगाड़ी तक पहुंचाएगा तथा ट्रेन के गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर अन्य कर्मचारी एप में दिए गए पते पर उक्त सामान को पहुंचाएगा।

 

खबर 5बांसवाड़ा डीईओ के कारण उदयपुर संभाग के शिक्षकों की पदाेन्नति अटकी,डीईओ प्रारंभिक की एक और लापरवाही उजागरसंयुक्त निदेशक ने दिया कारण बताओ नाेटिस

Udaipur. जिले के प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों और कार्मिकों की लापरवाही और अनियमितता की एक एक परतें दिनाें दिन उखड़ती जा रही हैं। अब तक नाेशनल लाभ देने, बिना स्वीकृति के वेतन श्रृंखला बनाने, गलत तरीके से 502 शिक्षकों काे 9,18, 27 का लाभ देने के बड़े मामले उजागर हाेने के बाद एक नई लापरवाही सामने आई हैं वाे हैं संभाग के शिक्षकों के प्रमाेशन की।महज बांसवाड़ा प्रारंभिक शिक्षा के डीईओ की लापरवाही के कारण पूरे संभाग के शिक्षकों की डीपीसी प्रभावित हाे रही हैं। इसके लिए संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर काे डीईओ के नाम कारण बताओ नाेटिस जारी करना पड़ा। जेडी के नाेटिस के मुताबिक डीईओ काे 20 अक्टूबर 2020 काे डीपीसी के लिए आवश्यक सूचना के लिए प्रारुप 1 से 14 का फाॅर्मेट भिजवाया गया था। इस काम काे गंभीरता से लेकर अनिवार्य रूप से 21 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक पूरा कर कार्यालय में पहुंचाना था। लेकिन डीईओ ने 23 अक्टूबर तक नाेटिस दिए जाने तक भी फार्मेट नहीं भिजवाया। इस कारण न सिर्फ बांसवाड़ा के शिक्षक बल्कि संभागभर के शिक्षकों की डीपीसी प्रभावित हाे रही हैं। संयुक्त निदेशक ने इसके लिए डीईओ काे स्वयं कार्यालय में उपस्थित हाेकर सूचना नहीं भेजने का जवाब मांगा।बिना वित्त विभाग की स्वीकृति मिले ही डीईओ प्रारंभिक द्वारा वेतन श्रृंखला निर्धारित करने के भास्कर के खुलासे के बाद शिक्षक संगठन भी डीईओ के खिलाफ उतर आए हैं। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने ताे डीईओ के खिलाफ आपराधिक मामले में आईपीसी की धारा 406, 409 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी है।प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा काे लिखित में शिकायत भेजी है। इसमें बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के निर्णय की पालना में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षकों ने प्रशैक्षणिक याेग्यता हासिल नहीं की हैं उन्हें प्रथम नियुक्ति तिथि से चयनित वेतनमान का लाभ देय नहीं हैं, लेकिन बांसवाड़ा जिले में संस्थापना लिपिक, संबंधित शिक्षक, लेखाधिकारी और डीईओ प्रारंभिक ने सांठ गांठ कर बिना स्वीकृति के ही फिक्स 400 रुपए प्रतिमाह से ग्रेड पे परिवर्तन कर प्रथम नियुक्ति तिथि से 9,18,27 साल का चयनित वेतनमान स्वीकृत कर लाखाें रुपए मासिक अधिशेष भुगतान कर राजकाेष काे नुकसान पहुंचाया है। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष लालसिंह चाैहान ने बताया कि प्रकरण की तथ्यात्मक रिपाेर्ट प्राप्त कर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

खबर 6अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी का लॉकर खोलकर चोरो ने किया हाथ साफ़  चुराए आठ लाख रुपए

Udaipur. शहर के ब्रह्मस्थली कॉलोनी स्थित अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राईवेट लिमिटेड की शाखा में रविवार रात को चोर लॉकर खोलकर उसमें रखे 8 लाख रुपए चोरी कर ले गया। रात को लघुशंका को जागा कर्मचारी ने जब लॉकर खुला देखा तो शाखा मैनेजर व अन्य स्टॉफ को घटना की जानकारी दी। लॉकर चाबी से खोला गया है। लॉकर की दो चाबियां हैं। एक शाखा मैनेजर व दूसरी लॉकर इंचार्ज पर रहती है। घटना के समय दोनों ही कर्मचारी अपने घर पर थे। चोरी तीसरी चाबी से की गई है। एरिया मैनेजर ने कोतवाली थाना पुलिस को मामला दर्ज करा दिया है।कोतवाली पुलिस के अनुसार एरिया मैनेजर धर्मेन्द्र जाट ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात को वह सागवाड़ा में कंपनी के काम से गया हुआ था। रात करीब 3.54 बजे डूंगरपुर शाखा मैनेजर पवन कुमार यादव ने चोरी की सूचना दी। एरिया मैनेजर सोमवार सुबह 6 बजे शाखा पहुंचा तो वहां पर शाखा मैनेजर पवन कुमार, एफसीओ सीताराम, राहुल पंवार, रोहिताष, राजेन्द्र सिंह ब्रांच पर मौजूद मिले। एसफसीओ सीताराम ने बताया कि रात को खाना खाने के बद ब्रांच पर ही सोया था। रात में करीब 3 बजे उसे लघुशंका लगी तो ,उसने ऑफिस का मेन दरवाजा खुला पाया, अंदर गया तो लॉकर खुला हुआ था तथा उसमें रखे रुपए वहां नहीं थे। लॉकर की दो चाबियां हैं। एक चाबी शाखा मैनेजर पवन कुमार तथा दूसरी चाबी कर्मचारी रोहिताष के पास थी। दोनों चाबियां इन कर्मचारियों के पास ही मिली है। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उनकी ब्रांच में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं।पुलिस ब्रांच के प्रत्येक कर्मचारी से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने के सुराग जुटा रही है। पुलिस को इस वारदात में किसी ऐसे व्यक्ति के शामिल होने शक है जो ब्रांच में आता जाता रहता है तथा उसे लॉकर में रखी रकम की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

खबर 7पंचायतीराज चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लोक काँग्रेस कमेटी बिछीवाडा की बैठक हुई

Udaipur. जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पंचायतीराज चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लोक काँग्रेस कमेटी बिछीवाडा की बैठक बिछीवाडा में आयोजित की गयी । बैठक में मुख्य अतिथि डूंगरपुर विधायक एवं युथ काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा रहे, बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने की, विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंचायती राज चुनाव के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त प्रभारी पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद खान, पूर्व विधायक पूँजीलाल परमार, चिराग पंड्या, सुरेश पटेल,राजेश पाटीदार रहे । इस अवसर पर बिछीवाडा ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णराज सिंह,पूर्व विधायक लालशंकर घाटिया,पूर्व जिला प्रमुख रतनदेवी भराडा ,पूर्व प्रधान राधा देवी घाटिया,देवराम रोत,रूपलाल परमार,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश बारोट,प्रवीण शाह,भरत शाह,ठाकुर करनिराज सिंह,रतना यादव,चम्पालाल लबाना आदि उपसिथत रहे । विधायक गणेश घोघरा ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों का सही मायने में कल्याण कांग्रेस पार्टी ने किया है और अशोक गहलोत की सरकार आदिवासियों के विकास के लिए तत्पर है,आगामी चुनावों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति में काँग्रेस का बोर्ड बनेगा तो ओर अधिक विकास होगा । जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने कहा कि काँग्रेस पार्टी एकजुट है और एकजुट होकर ही आगामी पंचायतीराज का चुनाव लड़ेगी ओर अशोक गहलोत के हाथ मजबूत करेंगे । वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी को विजय दिलाने का संकल्प दिलाया तथा कार्यकर्ताओ से चुनाव लड़ने ओर टिकट वितरण के संबंध में राय लेकर आपस मे चर्चा की तथा कार्यकर्ताओ को विश्वास दिलाया कि कार्यकर्ताओ की मंशा अनुरूप पार्टी के निष्ठावान एवं जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दी जाएगी । ब्लॉक काँग्रेस कमेटी बिछीवाडा द्वारा तथा कार्यकर्ताओ द्वारा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनकर पहली बार बिछीवाडा आने पर माल्यार्पण कर  स्वागत भी किया गया ।

 

खबर 8विधुत विभाग का अभियंता विशेष समुदाय के खिलाफ करता है कारवाई डुंगरपुर विधायक को दिया मुस्लिम महासभा ने दिया  ज्ञापन

Udaipur. डुंगरपुर विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता की मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अनावश्यक कार्यवाही को लेकर सोमवार को डुंगरपुर विधायक गणेश घोघरा को मुस्लिम महासभा ने  ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि कनिष्ठ अभियंता  योगेश पंचाल जिन्हें  विभाग ने वर्तमान में सहायक अभियंता शहर का कार्यभार सोप रखा है जिसके चलते योगेश पंचाल की विशेष  समुदाय के खिलाफ द्वेषता पूर्ण कार्यवाही समय समय पर अवैध कारवाई करते है। मुस्लिम महासभा जिला कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से शहर विधायक गणेश घोगरा को अवगत करा कारवाई की मांग की  प्रदेश सचिव आबिद अली ने बताया कि योगेश पंचाल कनिष्ठ अभियंता है परंतु शहर में सहायक अभियंता के पद पर कार्य करते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मुस्लिम समुदाय को निशाना बना रहे है जिसका मुस्लिम समुदाय में रोष  है आबिद अली ने कहा कि उक्त कनिष्ठ अभियंता अगर भविष्य में ऐसी द्वेषता पूर्वक कार्यवाही करते है तो उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसपर गणेश घोगरा ने आश्वस्त किया कि आगे से ऐसी कोई भेदभावपूर्ण  कार्यवाही नही होगी इस दौरान प्रदेश सलाहकार इमरान खान जिला अध्यक्ष सादेकिन पठान  तौसीफ शेख शाकिब खान सय्यद सुल्तान सरहांन मलिक कासिम मलिक शोएब आदि मौजूद थे |

 

खबर 9 – डूंगरपुर मे बढते कोरोना मरीजों से चिंता

Udaipur. प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है | वहीं अब डूंगरपुर में कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए ब्राह्मण समाज धम्बोला की ओर से आज करावाड़ा गांव में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया | जिससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके | कोरोना से बचाव को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे है तो वहीं अब समाज भी आगे आए हैं |कोरोना के प्रति जनजागरूकता के साथ ही इम्यूनिटी के लिए होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया | कोरोना महामारी से बचाव के लिए नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर सहित कई तरह की जांचे निःशुल्क की जाएगी. इसके लिए समाज के विकास के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी बुजुर्ग माताओ बहनों और युवा वर्ग से अपील की गई.इस कार्यक्रम में त्रिमेश धम्बोला  एवं करावाड़ा के सह.सयोंजक मुकेश आर. पंड्या कार्यकर्ता जयेश पंड्या , कौशल पंड्या , पुरषोत्तम पाटीदार ,प्रकाश पाटीदार ,नरेश पाटीदार ,मयंक पाटीदार ,अरविंद जोशी ,किशोरीलाल पाटीदार ,बंशीलाल पाटिदार उपस्थित रहे।

_______________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube –

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

(CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

(CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Get prepared to relate solely to like-minded singles

Get prepared to relate solely to like-minded singlesIf you...

Ready to simply take the leap? begin your adventure today

Ready to simply take the leap? begin your adventure...

Find the right match for you

Find the right match for youIf you are considering...

Get prepared to take your love life to the next level with “a local naughty

Get prepared to take your love life to the...