उदयपुर । उदयपुर जिला Strength Lifting संघ के तत्वाधान में स्थानीय पावर हेल्थ सेन्टर, मींरा पार्क पर 27वीं उदयपुर जिला सीनियर व मास्टर्स महिला/पुरूष Strength power Lifting प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। उदयपुर जिला संघ के सचिव शेखर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के उपरान्त प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के उपरान्त आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में राजस्थान सिंधी अकादमी के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) हरीश राजानी, समाजसेवी राजेश माखीजा उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग ऐसोसिएशन के सचिव चन्द्रेश सोनी ने की। समारोह के प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। उसके उपरान्त अतिथियों के द्वारा विजेताओं को प्रतीक-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। सचिव शेखर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में चैम्पियन आॅफ चैम्पियन का खिताब पुरूष वर्ग में पीयुष सुथार ने 650 कि.ग्रा. वजन उठाकर जीता। जिला संघ के अध्यक्ष गोविन्द प्रजापत के अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे। 0 से 52 कि.ग्रा. वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः कैलाश चैहान, नारायण मीणा, नारायण मीणा, 52 से 60 कि.ग्रा. वर्ग में लक्षित पालीवाल, अशोक चैहान, शिवलाल मीणा, 60 से 68 कि.ग्रा. वर्ग में गौरव भट्ट, सूर्यप्रताप, 68 से 76 कि.ग्रा. वर्ग में पीयुष सुथार, गौरव बायावत, चयन जोशी, 76 से 85 कि.ग्रा. वर्ग में सन्दीप सोनी, निश्चयराजसिंह, मास्टर्स वर्ग में नागेन्द्र सेन व सोहन नलवाया प्रथम स्थान पर रहे। महिला वर्ग में शिवकन्या राठौड़ और विशाखा पिछोलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
27वीं उदयपुर जिला सीनियर व मास्टर्स महिला-पुरूष स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न
Date: