उदयपुर, शहर के अश्विनीबाजार स्थित यूनाईटेड इंडिया इंश्योंरेन्स कम्पनी कार्यालय का ताला तोड कर चोर नकदी चूरा ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार रात में आये चोर अश्विनी बाजार में स्थित यूनाइटेड इण्डिया इश्योरेंस कम्पनी मण्डलीय कार्यालय चैनल गेट को तो$ड कर केश बॉक्स चूरा ले गये जिसमें १ लाख १६ हजर ९०३ रूपये तथा प्रिमियम के प्राप्त १० चैक ६१हजार ८७ रूपये के थे। शुक्रवार सवेरे चतुर्थश्रेणी कर्मचारी दयाशंकर कार्यालय खोलने पहुचा तो प्रवेश द्वार के ताले टूटे हुए देख अधिकारियों को घटना बताई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर डिविजनल मेनेजर एन सी सिंधी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। रात में आये चोर भूतल पर लगे चेनल गेट का ताला तोड प्रथम तजल पह पहुचे जहां चेनल गेट एक ताला तो$डा दूसरे में सफलता नहीं मिलने पर गेट को चोडा कर अंदर घूसे जहां लेखाधिकारी व केशियर की अलमारी के ताले तोड वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। इससे पूर्व शहर में शक्क्तिनगर एवं बैंक तिराहा पर स्थित बीमा कार्यालयों में नकदी व चैक चोरी हो चुके हैं। लेकिन बदमाशों का अब तक सुराग हाथ नहीं लगा।