उदयपुर, शहर के हिरमणगरी क्षेत्र में सूने मकान से चोरी नकदी व जेवर तथा शहर के बीच देहलीगेट चोराहा पर स्थित बीमा कार्यालय से चोर नकदी चुरा ले गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर ९ वर्मा कोलोनी निवासी आबिद हुसैन पुत्र निजाम हुसैन गुरूवार रात में मकान पर ताला लगा कर परिवार सहित मुखर्जी चोक महपि*ल में गये। वापस लोटे तो मकान में सामान बिखरा प$डा मिला तथा अलमारी से सोने के दो नेकलेस, एयरिंग, ४ चूड़ियाँ , हार, दो अंगूठी, दो लॉकेट, २ चेन, ४ जोडी चांदी के पायजेब तथा ४० हजार की नकदी चुरा ले गये। चोर छत की दीवार में छेद कर निचे आये तथा कमरों का ताला तोड वारदात को अंजाम देकर प*रार हो गये। इस पर आबीद ने चोर के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया।
इसी तरह शहर के मुख्य बाजार देहलीगेट स्थित यूनाइटेड इण्डिया इश्योंरेंस कम्पनी कार्यालय का गुरूवार रात में चोर शटर उंचा कर अन्दर घूसे चोर अलमारी से ३३ हजार ४६३ रूपये नकदी चुरा ले गये। सवेरे कार्यालय पहुचे उप प्रबंधक महेश नगर निवासी अशोक पुत्र मोहनलाल शर्मा ने वारदात की सूचना पुलिस को देकर प्रकरण दर्ज करवाया।
मोबाइल लूटा: हिरणमगरी सेक्टर १४ अरिहंत कॉम्प्लेक्स निवासी सुरेन्द्रसिंह पुत्र बलवंत परमार गुरूवार रात में पैदल घर से १०० पि*र रो$ड पर जा रहा था। इस दौरान आये बाइक पर ३ बदमाश उससे मोबाईल लूट ले गये। इस पर सुरेन्द्र ने हिरणमगरी थाना पुलिस में चोर के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया।