उदयपुर, कॉलेज छात्र की चाकू घोंप कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया।
भूपालपुरा थाना पुलिस ने बीएन कालेज छात्र जयपाल की चाकू घोंप कर हत्या करने के आरोप में कालेज छात्र पर्वत राणा, हरीश मीणा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
प्रकरण के अनुसार गत दिनों सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद में सोमवार दोपहर में दो छात्र गुटों में हुई मारपीट एवं चाकू बाजी में पदमपवुरा पाली निवासी जयपाल की मृत्यु हो गई थी । घटना से आक्रोशित कालेज छात्रों एवं परिजनों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित विभिन्न मांगे माने जाने पर पोस्टमाटम कराने पर अड गये । इस पर पुलिस ने आरोपी भरत जाट एवं धर्मेश टांक को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया। मंगलवार को अन्य मांगों पर सहमति होने पर मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजन गांव लेकर रवाना हुए इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने कोर्ट चौराहा पर जाम किया जिन्हे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भगाया तथा भूपालपुरा थाने का घेराव किया वहां से उन्हे हटाने पर बीएन कालेज रोड पत्थरबाजी कर हंगामा किया जिससे वहां दुकाने बंद होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उग्र छात्रों को भगा कर मामला शांत किया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गिरप*तार आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर पर्वत राणा, हरीश मीणा को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।