उदयपुर, । सेलीब्रेशन मॉल द्वारा उदयपुरवासियों के लिए वातानुकूलित माहौल में मौज मस्ती, खान पान, विशेष प्रतियोगिताएं और मनोरंजन की सौगात लिए उदयपुर कार्निवाल का आयोजन १ से ३१ मई तक किया जा रहा है। कार्निवाल में बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सहित सभी वर्गों को भरपूर लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। इसमें बच्चों को फन फैयर के तहत स्वादिष्ट व्यंजन, फन गेम्स, जगलर, जादूगर, पपेट शो, टेटू एस्ट्रोलॉजी, केरीकेचर आट्रीस्ट जैसे आकर्षण में प्रतिदिन पॉटेरी, जादू, जोबां क्लासेज में भाग लेने का मौका मिलेगा।
मॉल प्रबंधन के अनुसार मॉल में आने वालों को खरीददारी और मौजमस्ती के साथ मनोरंजकपूर्ण वातावरण देने के वादे के अनुरूप इस बार के इस कार्निवाल में उदयपुरवासी अपने परिवार के साथ समर वेकेशन्स का आनंद उठा सकेंगे। कार्निवाल में प्रत्येक रविवार शाम को फिल्मी सण्डे के तहत् लाईव रेट्रो डांस की प्रस्तुती होगी। साथ ही रोजाना मिस्टर एण्ड मिसेज बड्डी से मिलने एवं मॉल में खरीददारी करने वालों को विभिन्न ब्रांड के गिफ्ट वाउचर और पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा। प्रबंधन ने बताया कि ४ एवं २५ मई शाम को इण्डियाज गोट टेलेन्ट, जस्ट डांस के फाईनलिस्ट संजय ढाका की विशेष डांस प्रस्तुती होगी। उदयपुर हाट बाजार का आयोजन १६ से ३१ मई तक होगा जिसमें विशेष हेण्डिक्राफ्ट के उत्पाद उपलब्ध होंगे। उपभोक्ता प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को प्राच्य शोधपीठ प्रयास के बच्चों द्वारा निर्मित उत्पाद भी खरीद सकेंगे। कार्निवाल के दौरान मॉल को विशेष रूप से सजाया जाएगा।
सेलीब्रेशन मॉल में उदयपुर कार्निवाल शुरू
Date: