उदयपुर, । पर्यावरण संरक्षण् एवं पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प*तहसागर झील किनारे आरंभ की गई साइकिल सुविधा का उद्घाटन शुक्रवार को स्वायत्त शासन विभाग के मुख्य सचिव जी.एस. संधु ने उदघाटन किया।
नगर परिषद द्वारा आरंभ की गई प*तहसागर पर साईक्लिंग की व्यवस्था का संधु ने मोतीमगरी से प*तहसागर पाल तक साईकिल चला कर उदघाटन किया। विधि समिति के अध्यक्ष के.के. कुमावत ने बताया कि सालाना ३५ हजार का ठेका देकर यह व्यवस्था शुरू की गई है। अभी १५ साइकिलें उपलब्ध है। २ बच्चों को, ३ महिलाओं को और १० साइकिल पुरूषों को। कुमावत ने बताया कि सुबह ६ से १० बजे तक अनिवार्य रूप से साइकिल ठेकेदार को वहां साइकिलें उपलब्ध करवानी है और बाकि पूरे दिन उसकी मर्जी से रह सकता है। साइकिल का किराया प्रति घंटा १० रूपया होगा। नगर परिषद ने यह व्यवस्था प*तहसागर को प्रदूषण मुत्त* करने के लिये की है और इसी दिशा में आगे प*तहसागर पर गोल्प* कारों को चलाने की भी कवायद की जा रही है।
Let’s see, for how long it sustains…….