उदयपुर , ७ अप्रेल से शुरू होने वाली सरकारी अस्पताल में निशुल्क जांच की सुविधा की तय्यरियाँ महाराणा भूपाल चिकित्सालय में जोरों पर चल रही है तथा आज से इस योजना की रिहर्सल की जायेगी ।
राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में विभिन्न जांचे निःशुल्क करने जा रही है और यहाँ योजना अप्रेल के पहले सप्ताह में विधिवत शुरू हो जाएगी ७ अप्रैल से प्रदेश के साथ ही उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज, शहर के सैटेलाइट अस्पताल के आलावा संभाग के सभी सरकारी अस्पताल में शुरू हो जाएगी । आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रशासन, एमबी अस्पताल प्रशासन के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग योजना की तैयारियों में जुटा हुआ है। अधिकारियों के एम् बी अस्पताल व् सेटेलाईट की प्रयोगशालाओं में लगातार दौरे जारी है तथा आवश्यक जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। पहले चरण में शहर व जिले के जिन अस्पतालों में योजना शुरू होना है, वहां पर १ अप्रैल को रिहर्सल की जाएगी।
इन्ही तय्यारियों का जायजा लेने के लिए चिकित्सा विभाग के प्रभारी सचिव राजेन्द्र वर्मा भी उदयपुर पहुच गए है तथा एक अप्रेल से होने वाली निशुल्क जांच की रिहर्सल का वे जगह जगह जा कर जायजा लेंगे तथा दिशा निर्देश देगे व् आने वाली समस्याओं का समाधान निकालेगे । अभी हालाँकि जनरल अस्पताल में सबसे बड़ी समस्या तकनिकी स्टाफ की आरही है वेसे सरकार ने ठेका पद्धति से सटाफ रखने की अनुमति दी है तथा अस्पताल प्रशासनों ने स्टॉफ रखा भी है लेकिन अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की तादाद को देखते हुए स्टॉफ कम पड़ सकता है। अधिकारियों के अनुसार निशुल्क योजना शुरू होने पर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की तादाद और अधिक बढ़ेगी। ऐसे में तकनीकी स्टॉफ की ज्यादा संख्या में आवश्यकता होगी।
बताया जाता है कि ३ अप्रैल को राज्य के मुख्य सचिव व योजना के प्रभारी आला अफसर स्थानीय प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से विडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे।
अभी कितनी तरह की जांच की जाएगी इसका खुलासा ७ अप्रेल तक ही होगा सूत्रों के अनुसार खून पेशाब की सभी तरह की जांच से रिहर्सल शुरू की जाएगी ।