उदयपुर. महाराणा प्रताप खेलगांव में क्रिकेट स्टेडियम और क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) को दी गई 9.67 हैक्टेयर जमीन पर पांच वर्षों में भी काम शुरू नहीं होने पर अब यूआईटी अकादमी के लिए दी गई भूमि का 3.5 हैक्टेयर हिस्सा वापस लेने के मानस में है।
यह भूमि लेकर वहां 14 करोड़ रुपए की लागत से स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना बनाई जा रही है।
यूआईटी ने क्रिकेट स्टेडियम और वहां अकादमी के लिए वर्ष 2010 में आरसीए को 9.67 हैक्टेयर जमीन दे दी थी।
आरसीए में सियासी घमासान चलता रहा। इसके कारण न पिछली सरकार के कार्यकाल में स्टेडियम विकसित हो सका और न ही मौजूदा सरकार कार्य करवा सकी है।
इसके लिए यूआईटी नोटिस देकर आरसीए को चेता चुकी है। स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के अलावा खेलगांव में टेनिस, बास्केटबॉल, खो-खो, कबड्डी, हैंडबॉल, तरणताल, क्रिकेट स्टेडियम आदि खेल सुविधाएं विकसित की जा चुकी हैं। बस क्रिकेट का पाया ही कमजोर नजर आ रहा है।
अध्यक्ष से चर्चा, बना मानस
सरकार ने हाल ही उदयपुर में स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स विकसित करने के लिए 14 करोड़ रुपए का बजट पारित कर राशि भी दे दी है।
प्रशासन की मदद से यूआईटी ने खेल गांव के पास जमीन तलाशी। इस दौरान अकादमी के लिए आवंटित भूमि आरसीए से वापस लेने की जरूरत जताई गई। इस पर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स विकसित करने की शुरुआती योजना बनाई गई है।
यह योजनाजिला कलक्टर एवं यूआईटी अध्यक्ष रोहित गुप्ता के सामने पेश की गई।
अध्यक्ष गुप्ता से चर्चा के बाद हाथोंहाथ यूआईटी और खेल विभाग के अधिकारियों ने बैठक कर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के लिए दी जाने वाली सुविधाओं और इसके लिए आरसीए से जमीन लेने की तैयारियों के मद्देनजर आवश्यक रिपोर्ट बनाई।
लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक में दोनों एजेंसियों के अधिकारियों ने रिपोर्ट के प्रारूप को अंतिम रूप दिया। अब आरसीए को भूमि वापस लेने का पत्र भेजा जाएगा।
क्रिकेट अकादमी की जमीन पर बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
Date: