देवालयों में उड़ाई जा रही अबीर-गुलाल
उदयपुर। मंदिरों में इन दिनों फागोत्सव की धूम मची हुई है। देवालयों में गुलाल-अबीर के साथ भजनों का गायन हो रहा है। मंदिरों में भक्त झूमकर नाच रहे हैं।
सभी देवालयों में भगवान को विशेष शृंगार कराया जा रहा है। शहर श्रीनाथजी का मंदिर, जगदीश मंदिर, बाईजीराज का कुंड, अस्थल मंदिर, मीठारामजी मंदिर, सत्यनारायण मंदिर सहित अन्य देवालयों में ठाकुरजी को अबीर-गुलाल अर्पण कर होली के गीतों का गायन हो रहा हैं। मंदिरों में अबीर-गुलाल के साथ ही भक्तजन भावविभोर होकर खूब थिरक रहे हैं। आज भी श्रीनाथजी के मंदिर में भगवान को विशेष आंगी धराई गई। भक्तों ने गुलाल-अबीर उड़ाते हुए भजनों के साथ फागोत्सव के गीत गाए। श्रीनाथजी मंदिर में भी ठाकुरजी को विशेष श्रृंगार धारण कराकर अबीर-गुलाल अर्पित की गई तथा रसिया गीतों का गायन हुआ।
फागोत्सव की धूम
Date: