आज भण्डारी दर्षक मण्डप में विषेष योग्यजन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं सर्वषिक्षा अभियान के सयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 267 बालक/बालिका एवं 65 षिक्षकों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से भाग लेने वाली संस्थाऐं बधिर विद्यालय, नारायण सेवा संस्थान, प्रयास संस्थान, थियो सोफीकल सोसायटी, एवं बडगांव, गिर्वा, गोगुन्दा, सलूम्बर, सराडा, खेरवाडा, झाडोल, कोटडा से विषेष योग्यजन बालक/बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में 4 श्रेणियों में श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, मानसिक विमन्दित, एवं अस्थि बाधित, की विभिन्न प्रतियोगिता 50 मीटर दौड, तेज चाल, बाल थ्रो, जलेबी रेस, गुब्बारा फोड, रस्सा कसी, एकल गान, समूह गान आदि आयोजित की गई।
कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, एवं विषिष्ट अतिथि उपजिला प्रमुख श्री श्याम लाल चौधरी ने सभी विजेताओं को पारितोषिक वितरित किया। उपनिदेषक, श्री मान्धाता सिंह राणावत, ने सभी आगुन्तको का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सर्वषिक्षा अभियान, बडगांव सन्दर्भ व्यक्ति श्री डी.एल. ठाकुर ने किया।