उदयपुर। फिल्म बैड की डायरेक्टर पूजा भट्ट के साथ हुई तकरार के बाद चर्चाओं में आए एसपी हरिप्रसाद शर्मा का शुक्रवार को पहले जयपुर ग्रामीण और बाद में बीकानेर एसपी के पद पर स्थानांतरण कर दिया गया। पता चला है कि देर रात कलेक्टर विकास एस भाले ने इसकी बधाई डायरेक्टर और पूर्व अभिनेत्री पूजा भट्ट को दी। यह बात सार्वजनिक होने के बाद कलेक्टर श्री भाले का नाम भी इस सूची में शामिल कर दिया गया। जबकि इस सूची में कलेक्टर विकास एस भाले का नाम पहले शामिल नहीं था।
उल्लेखनीय है कि बैड फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां कलेक्ट्री में एसपी हरिप्रसाद शर्मा के साथ डायरेक्टर पूजा भट्ट और उनकी टीम ने बदत्तमीजी की थी। श्री शर्मा उनके ऑफिस में जा रहे थे, तभी भट्ट के बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया। इस पर पूजा भट्ट और एसपी हरिप्रसाद शर्मा के बीच हॉट-टॉक हो गई थी। इस मामले को लेकर पूरा शहर श्री शर्मा के साथ था, जबकि कलेक्टर विकास एस भाले और रसद अधिकारी पूजा भट्ट की पैरवी कर रहे थे। इस संबंध में पूजा भट्ट ने एसपी हरिप्रसाद की शिकायत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रमुख शासन सचिव सीके मैथ्यू और केंद्र के कांग्रेसी नेताओं से की थी। इस बात को लेकर प्रमुख शासन सचिव श्री मैथ्यू ने डायरेक्टर पूजा भट्ट से खेद व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात भी कही थी, तभी से एसपी हरिप्रसाद शर्मा के ट्रांसफर की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी और शुक्रवार को राज्यभर में हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत एसपी श्री शर्मा को पहले जयपुर ग्रामीण एसपी के पद पर लगाया, लेकिन बाद में उनकी इच्छा पर उनको बीकानेर एसपी का पद दिया गया।
पता चला है कि इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में कलेक्टर विकास एस भाले का नाम कहीं नहीं था, लेकिन देर रात एसपी शर्मा पर ट्रांसफर की बात कलेक्टर श्री भाले ने पूजा भट्ट को बधाई दी। यह बाद सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने उनको तबादला सूची में शामिल करते हुए नागौर कलेक्टर पद पर लगा दिया। श्री भाले की जगह अब नये कलेक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर होंगे, जो अलवर से ट्रांसफर होकर आए हैं।
पूजा भट्ट को बधाई देना कलेक्टर को पड़ा महंगा!
Date: