Udaipur. अभी तक केवल आप पुरूषों की यौन इच्छा बढ़ाने की दवा ‘वायग्रा’ का नाम सुनते होंगे लेकिन अब मार्केट में महिलाओं की भी यौन पॉवर बढ़ाने की दवा भी मार्केट में आने वाली है। खबर है कि महिलाओं की दवा ‘वायग्रा’ को जल्द अप्रूवल मिल सकता है क्योंकि अमेरिका में फेडरल अडवाइजरी पैनल ने इस मामले में सिफारिश की है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के हिसाब से क्योंकि अमेरिका में महिलाएं अपने पॉवर को बढ़ाने के लिए लगातार मांग कर रही है, इसके लिए लगातार काफी समय से देश में सेमीनार और कैंपन चलाये जा रहे हैं। जो खबर है उसके हिसाब से इस मसले पर वोटिंग भी हुई है जिसमें FDA के लिए 18 वोट पड़े हैं और 16 वोट उसके विरोध में पड़े हैं।
फेडरल अडवाइजरी पैनल ने जो प्रोजेक्ट सामने रखा है उसमें इस दवा के इफेक्ट और साइड इफेक्ट की भी बातें रखी गई हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो मार्केट में जल्दी ही आपको ‘वायग्रा’ फॉर फीमेल देखने को मिलेगा।
बहुत जल्द मार्केट में दिख सकती है फीमेल ‘वायग्रा’!
Date: