उदयपुर शहर में बांटी जा रही दो पुस्तिकाओं में सोनिया को
कॉल गर्ल व राहुल को गैंग रेपिस्ट बताकर दिया ब्योरा
उदयपुर। आम चुनाव में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चरित्र हनन की अमर्यादित कोशिशें भी तेज होती जा रही हैं। शहर में कुछ लोग गुप्त रूप से दो पुस्तिकाएं वितरित कर रहे है, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से लांछित किया जा रहा है। एक पुस्तिका का नाम है क्रसोनिया की बर्बरता व साजिशञ्ज तथा दूसरी का शीर्षक क्रराहुल की रावण लीलाञ्ज है।
ये दोनों पुस्तिकाएं क्रसंस्कृति रक्षक संघञ्ज की ओर से मुद्रित और प्रकाशित किया जाना बताया गया है। इस संगठन का मुख्यालय शास्त्री नगर दिल्ली और फोन नम्बर 011-32674126 अंकित किया गया है। ब्यौरे में जाए तो सोनिया गांधी को रूसी जासूसी संस्था केजीबी की एजेंट करार दिया गया है। इनमें बताया गया है कि सोनिया का असली नाम एंटोनिया माइनो है जबकि राहुल का राउल विन्सी है। केवल नाम ही नही शिक्षा और कॉलेज तक झूठे बताने का दावा किया गया है। इनमें राहुल गांधी को व्यभिचारी बताते हुए गेंग रेपिस्ट करार दिया गया है। जबकि श्रीमती सोनिया गांधी को किशोरावस्था में कॉल गर्ल का धंधा करने वाली बताया गया है। सोनिया के नाम वाली पुस्तिका में आसाराम बापू का बचाव भी किया गया है।
सोनिया और राहुल का चरित्र हनन
Date:
rajniti kis had tak nichey jayegi