उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र के कविता गांव में बीती रात सोतन को घर पर लाने के विवाद के चलते पत्नी ने १६ वर्षीय बेटे के साथ मिलकर लाठियों से पति को पीट-पीटकर मार डाला। सूचना पर आज सुबह पुलिस पहुंची, जिन्होंने मां-बेटे को हिरासत में ले लिया है और शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। मृतक के दोनों पत्नियों से पांच बच्चे हैं।
पुलिस के अनुसार डालू (४०) दौला गमेती उसकी पत्नी भूरीबाई के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान उसक १६ वर्षीय बेटा भी वहां पर था। डालू चार साल पहले टमूड़ी नामक महिला को नाते लाया था, जिससे उसको एक बेटा भी है, लेकिन परिजनों के विरोध के चलते दोनों एक साल से अलग रह रहे हैं। बीती रात डालू ने टमूड़ी को घर लाने की बात की, जो उसकी सौतन भूरीबाई को रास नहीं आई। दोनों में इस बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया। भूरीबाई ने लाठी से डालू गमेती पर वार कर दिया। इस दौरान डालू के बेटे ने भी लाठी उठा ली और मां के साथ मिलकर पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर आज सुबह सुखेर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भूरीबाई और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है।
डालू का एक बेटा मनोज बैंगलोर में काम करता है। इसके अलावा उसके भूपेंद्र और बंसती नामक दो बच्चा-बच्ची और हैं। शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है।
सौतन का विवाद ले गया जान
Date: