उदयपुर, । फतहनगर कस्बा निवासी व्यक्ति ने अपने पुत्र एवं पुत्र वधु के खिलाफ जमीन खोद कर पेतृक धन चुरा ले जाने का प्रकरण दर्ज करवाया। इसी तरह अन्यत्र सूने मकान का ताला तोड का चोर नकदी व जेवर चुरा ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फतहनगर कस्बा निवासी अभय सिंह पुत्र रामसिंह राजपूत ने अपने पुत्र गजेन्द्र सिंह व उसकी पत्नी संतोष के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि बडे पुत्र हेमेन्द्र की तबीयत खराब होने पर उसे १२ सितंबर को उदयपुर एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया। १८ सितंबर को वापस घर लोटे। इस दौरान आरोपी कमरे में पलंग के निचे जमीन में गाड रखा ७५ तोला सोने के जेवर एवं २०० ग्राम चांदी के जेवर चुरा लिये। पलंग के निचे फर्श की दशा बदली नजर आने पर खोद कर देखा तो जेवर गायब थे। इसी तरह फतहनगर कस्बा निवासी चंद्रकांत पुत्र मगनलाल चेचाणी ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि १७ जनवरी को परिवार सहित रिश्तेदार के विवाह समारोह में भाग लेने भीलवाडा गये दूसरे दिन पुष्कर गये। इस दौरान चोर सूने मकान का ताला तोड कर सोने की चार चूडिया, ४ अंगूठिया, २० हजार नगदी चुरा ले गये। पडोसियों द्वारा वारदात की सूचना करने पर गांव लोट कर फतहनगर थाना पुलिस में चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।