कहीं किस, तो कहीं फर्नीचर फेंक कर मनाते हैं न्यू ईयर

Date:

new year

Udaipur. नए साल का स्वागत करने का हर किसी का अपना तरीका होता है। ऎसा ही अलग अलग देशों में अलग अलग परम्पराएं हैं। इनमें से कुछ परम्पराएं लीक से हटकर भी हैं। इसी तरह विश्व के “स्टें्रजेस्ट न्यू इयर कस्टम” का खिताब जाता है चीलियन सीटी को जहां लोग न्यू ईयर की शाम कब्रिस्तान में एकत्र होकर अपने मृत रिश्तेदारों के साथ नए साल का स्वागत करते हैं। उनका मानना है कि कब्रिस्तान में उनके मृत रिश्तेदार उनके साथ होते हैं।

सोशल नेटवर्किग साइट बडू डॉट कॉम की ओर से किए गए पोल के मुताबिक इस खिताब के लिए रनरअप रही आयरिश परम्परा जिसमें दीवार पर ब्रेड फेंके जाते हैं और दक्षिण अफ्रीका में ऊंची इमारातों की खिड़कियों से फर्नीचर फेंक कर नए साल का स्वागत किया जाता है।

बडू ने 18 देशों के 7200 यूजर्स से नए साल के लिए विश्व के स्टें्रजेस्ट कस्टम के लिए वोट करने को कहा था। मोस्ट फन कैटेगरी में वेनिस के सेंट मार्क्स स्क्वायर के बाहर वर्ल्ड्स लाजेस्ट मास किस के तहत कपल्स का लिपकिस कर नए वर्ष का स्वागत करना टॉप पर रहा।

मोस्ट अनयूजुआल न्यू ईयर कस्टम्स –

1. कब्रिस्तान में एकत्रित होकर मृत रिश्तेदारों के साथ नव वर्ष का स्वागत (टालका, चील)
2. जानवरों को बातचीत करते हुए सुनने की कोशिश करना, अगर न सुन सके तो माने जाते हैं लकी (रोमानिया)
3. दीवार पर ब्रेड मारना ताकि बुरी आत्माओं को दूर भगाना (आयरलैंड)
4. खिड़की में से फर्नीचर बाहर फेंकना (जोहानेसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका)
5. पेड़ लेकर जमी हुई झील में डाइव लगाना (साइबीरिया)
6. पॉसम ड्रॉप : शोर मचाती भीड़ पर पोसम फेंकना। पोसम कैट फेमिली का ही जानवर होता है।(नॉर्थ कैरोलिना, अमरीका)
7. पड़ोसियों को घूंसा मारकर पुराने विवाद सुलटाना (पेरू)
8. सिर के ऊपर से आग के गोले बनाते हुए गलियों में परेड करना (स्कॉटलैंड)
9. अकेले डिनर करते हुए का पुराना ब्रिटिश टीवी कॉमेडी स्केच देखना (जर्मनी)
10. तीन दिन की बड़ी वॉटर फाइट जिसमें पानी के गुब्बारे और बाल्टियों का इस्तेमाल किया जाता है। (थाईलैंड)

मोस्ट फन न्यू ईयर कस्टम्स –

1. मास किस वेनिस पियाजा (इटली)
2. गुडलक के लिए लाल अंडरवियर पहनना (स्पेन, इटली, मैक्सिको)
3. तीन दिवसीय वॉटर फाइट (थाईलैंड)
4. खिड़की से फर्नीचर बाहर फेंकना (जोहानेसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका)
5. पड़ोसी को घूंसा मारकर पिछले विवाद सुलटाना (पेरू)
6. गर्म किए गए दूध के जग पर टाइट लिड लगाकर घर पर ही तोप बनाना (नीदरलैंड्स)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...