आपका बैंक बहुत जल्द अपने एटीएम को बंद करने का फैसला कर सकता है। सरकारी और गैर सरकारी बैंक के वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव्ज के मुताबिक कुछ एटीएम सुरक्षा के लिहाज से रात के लिए बंद रखे जा सकते हैं। यानी कि इन एटीएम से केवल दिन में पैसे निकाले जा सकेंगे।
नवंबर में बेंगलूरू में एटीएम के अंदर एक महिला पर हुए आत्मघाती हमले के बाद इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) सुरक्षा पुख्ता करने पर काम कर रही है।
नवंबर में वित्त मंत्रालय ने भी बैंकों को अपने एटीएम पर सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए पत्र लिखे थे। वहीं मंत्रालय ने सरकारी बैंकों से ग्राहकों की सुविधा के लिए एटीएम की गिनती बढ़ाने को भी कहा था।
समस्य यह है कि वर्तमान में देश भर में 1,15,000 एटीएम हैं, लेकिन इतने आर्म्ड गार्ड्स नहीं हैं। इसके चलते एटीएम को रात में बंद रखने के लिए गंभीरता से विचार किया जा रहा है। मामले पर निर्णय लिए जाने के बाद हर बैंक अपने लेवल पर यह निर्णय लेगा कि वह कितने और किस लोकेशन के एटीएम रात में बंद रखना चाहते हैं।
पहचान छुपाने की शर्त पर एक प्राइवेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ बैंक तो पहले से ही अनऑफिशियली ऎसा कर रहे हैं। वे रात में अपने एटीएम के बाहर “आउट ऑफ कैश” या “आउट ऑफ सर्विस” का साइन बोर्ड लगा देते हैं।