सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ केस में बढ़ सकती हैं अमित शाह की मुश्किलें

Date:

सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ केस मामले में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केस से जुड़े रहे बॉम्बे हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभय एम थिप्से ने कहा है कि इस मामले में “न्याय-प्रक्रिया का पूरी तरह पालन नहीं हुआ था।”

पूर्व जस्टिस अभय एम थिप्से ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि इस मामले में हाई प्रोफाइल न्यायिक प्रक्रिया में “अनियमितता” और गवाहों पर दबाव और सबूतों से “छेड़खानी” और अभियुक्त बरी होने के तरीके, से “न्याय प्रक्रिया की विफलता” का पता चलता है।

बता दें जस्टिस थिप्से बॉम्बे हाई कोर्ट की उस पीठ के सदस्य थे जिसने सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले से जुड़े चार अभियुक्तों की जमानत पर सुनवाई की थी। जस्टिस थिप्से मार्च 2017 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जज के तौर पर मार्च 2017 में रिटायर हुए थे।

जस्टिस थिप्से ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट को मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले की फिर से सुनवाई करनी चाहिए।
सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले की मुंबई की सीबीआई अदालत में सुनवाई चल रही है। जस्टिस थिप्से ने कहा कि अदालत मानती है कि सोहराबुद्दीन का अपहरण किया गया और उनका मुठभेड़ सुनियोजित था फिर भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बरी हो गये। जस्टिस थिप्से ने कहा कि मामले से जुड़े कई पहलू संदेह पैदा करते हैं।
जस्टिस थिप्से ने कहा कि मामले में कई अभियुक्तों को कमजोर सबूतों का हवाला देकर बरी कर दिया गया लेकिन उन्हीं सबूतों के आधार पर ट्रायल कोर्ट ने कुछ अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा चलाया।

जस्टिस थिप्से ने कहा कि पुलिस को दिए कुछ गवाहों के बयान को कुछ मामले में सही माना गया और उन्हीं गवाहों के उन्हीं बयानों को कुछ अन्य लोगों को बरी करने के मामले में गलत ठहराया गया।

जस्टिस थिप्से ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

“आपको यकीन है कि उसका (सोहराबुद्दीन शेख) अपहरण हुआ था। आपको ये भी यकीन है कि मुठभेड़ फर्जी थी। आपको ये भी यकीन है कि उसे फार्महाउस में गैर-कानूनी ढंग से बंधक रखा
गया। लेकिन आपको इस पर यकीन नहीं है कि वंजारा (उस समय गुजरात के डीआईजी), दिनेश एमएन (तब राजस्थान पुलिस के एसपी) या राजकुमार पांडियन (तब गुजरात पुलिस के एसपी) इसमें शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

La Mejor Experiencia De Juegos Durante Línea En México

Los Mejores Juegos Para Casino En PerúContent¿por Qué Elegir...

Xtip

Zakłady Sportowe When I Najnowsze Wiadomości In Order To...

Greatest on the web psychic readings: Where to speak with talented psychics

Are you intrigued by the very thought of advice...