‘अबकी बार कंडोम गिनने वाली सरकार’

Date:

राजस्थान से भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से जुड़े बयान पर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली.

आहूजा ने कहा था, “जेएनयू परिसर से रोज़ाना शराब की दो हज़ार बोतलें और तीन हज़ार कंडोम बरामद होते हैं.”

ज्ञानदेव आहूजा ने पुष्टि की कि उन्होेंने ऐसा कहा है. उन्होंने कहा, “मेरे व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया, जिसमें ये आंकड़े थे. मैं उसके आधार पर यह बात कही.”वे यह मानते हैं कि उनके ये आंक़ड़े ग़लत भी हो सकते हैं, क्योंकि खुद उन्होेंने इन आंकड़ों की सच्चाई का पता नहीं लगाया.

ट्विटर पर लोगों ने इस पर मज़े लिए और खूब तंज कसे. लोगों की प्रतिक्रिया में राजनीतिक आरोप या नाराज़गी के बजाय व्यंग्य का पुट ज़्यादा था.

ट्विटर पर चुटकीImage copyrightTWITTER

महक (@MehekF) ने ट्वीट किया, “लगता है भाजपा विधायक ने स्किल इंडिया अभियान को कुछ ज़्यादा ही गंभीरता से ले लिया और कंडोम गिनने में महारत हासिल कर ली.”

पिंकी राजपुरोहित (@Madrassan) ने चुटकी लेते हुए लिखा, “वे आख़िर क्या कहना चाहते हैं? अबकी बार, कंडोम गिनने वाली सरकार!”

हंसना ज़रूरी है (@HasnaZarooriHai) ने लिखा, “विधायक को जेएनयू परिसर में यही मिला.”

अनिकेत प्रांतदर्शी (@prantadarshi) ने लिखा, “भाजपा विधायक ने गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना दर्ज करवा लिया.”

वहीं राम किरोड़वाल ने चुटकी ली और ट्वीट किया, “भाजपा विधायक जेएनयू में व्यस्त हो गए हैं.”

जेएनयू छात्रों का समर्थन

लेकिन कुछ लोगों ने गंभीर सवाल भी उठाए हैं.

कविता कृष्णन (@kavita_krishnan) ने लिखा, “भाजपा विधायक को लगता है कि जेएनयू में छात्र नंगे घूमते हैं, ये वहां सिगरेट के टुकड़े और कंडोम गिन रहे हैं.”

इसी तरह, राजश्री दत्त (@RD_justRD) ने पूछा है, “भाजपा की महिला नेता जेएनयू की छात्राओं से जुड़ी इस तरह की अनर्गल बातों पर चुप क्यों हैं?”

स्वामी (@mohitraj) ने ट्वीट किया, “हमारे सैनिक सीमा पर मारे जा रहे हैं और यह भाजपा विधायक कंडोम गिन रहे हैं!”

News Source – BBC Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related