उदयपुर ,सरबजीत की मौत के बाद उदयपुर में भी सामाजिक संगठनों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि भारत सरकार हमारे एक भाई को मृतावस्था में वापस लाने में भी कामयाब नहीं रही है। क्या कारण है कि हम पाकिस्तान के सामने इतने झुके हुए हैं।
शिव दल मेवाड़ के दल प्रमुख मनीष मेहता ने कहा है कि पूरे देश को दहला देने वाली घटना है। सरकार की इस ढिलाई का खामियाजा सिर्फ एक परिवार को ही नहीं पूरे देश को उठाना पड़ रहा है।शिव दल के कार्यकर्त्ता रामपुर चोराहे पर एकत्र हुए तथा वहां से हाथों में केंडल लेकर सज्जन नगर अमर नगर गाँधी नगर से होते हुए अम्बामाता चांदपोल तक मार्च निकल तथा दो मिनट का मौन रख कर सबरजीत की आत्मा को श्रद्धांजलि दी साथ ही पकिस्तान का पुतला फूंक कर सर्कार के धुल मूल रवय्ये के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया ।
बजरंग दल द्वारा भी सूरज पोल चोराहे पर सबरजीत की मौत के विरोध में पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका तथा पाकिस्तान सर्कार और केंद्र सर्कार के खिलाफ जोरदार नारे बजी की ।