ब्रिटेन में बर्फबारी और ठंड की वजह से आम जनजीवन अस्तव्यस्त है . स्कूल, यातायात आम जनजीवन सब बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है .इंग्लैंड के डरहम के बंदरगाह के पास बेहद तेज़ हवाओं ने समुद्री में बेहद बड़ी लहरों को पैदा कर दिया.लंदन में नैचरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में एक महिला कर्मी डोडो नाम के एक पक्षी की प्रतिकृति निहारते हुए.ओलंपिक में स्कीइंग स्वर्ण पदक विजेता लिंडसे वॉन ऑस्ट्रिया में एल्पाइन स्कीइंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पहले ही दिन दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. उन्हें एयरलिफ्ट कर ले जाते दो बचावकर्मी.अर्जेंटीना में पर्यटक रियो मोंडेज़ नदी में.उगांडा के एक छोटे उत्खनन केंद्र बुगिरी में एक स्वर्ण खनिक साइकल पर एक बोरा बलुआ मिट्टी ले जाते हुएट्यूनीशिया में एक प्रमुख विपक्षी नेता शौकिरी बेलेद के शव को एक एब्युलेंस में ले जाया जा रहा है . उन्हें राजधानी ट्युनिस में उनके घर के पास ही गोली मार दी गयी थी .