उदयपुर, । शहर के हिरणमगरी क्षैत्र में बाइक सवार बदमाश राह चलते वृद्घा के गले से स्वर्ण चेन छिन ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्टर ३ तिलक नगर निवासी कमला देवी(७५) पत्नी चम्पालाल जैन गुरूवार सवेरे सेक्टर ३ बी एस एन एल ऑफीस के पास बाइक सवार बदमाश छिना झपटी कर वृद्घा के गले से सवा तोला वजनी आधी सोने की चेन छिन से भागे। कमला हिरणमगरी स्थित जैन मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। इस दौरान पिछे से आये बदमाश ने उसके गले पर झपट्टा मारा सप*लता नहीं मिलने पर मुडकर दुबारा झपट्टा मारा फिर भी असफल होने पर बाइक खडी कर वृद्घ के गले से स्वर्ण चेन छिनी इस दौरान चेन पकडे रहने पर बदमाश आधी चेन ही ले कर सेवाश्रम की तरफ भागे।वारदात के दौरान बदमाश स्थानिय भाषा बोलते हुए वृद्घा को चेन नहीं छोडने पर कॉन की टोकरिया छिनने की धमकी दे रहे थे लेकिन उसने परवाह नहीं की। काले कपडे पहने एक बदमाश दुबला पतला तथा दूसरा मोटा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुंच कर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।