उदयपुर. स्मार्ट सिटी उदयपुर के लिए गठित स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) की बैठक गुरुवार को उदयपुर में हुई। बैठक में स्मार्ट सिटी उदयपुर की शुरूआत ही बड़े बजट से करने को कहा गया।
पहली मई से टेंडर करने और पहली जून से काम शुरू हो जाए ऐसी योजना बनाई गई। साथ ही पहले चरण में जिन चार कार्यों को शुरू करना है उस पर समिति ने मुहर लगाई।
एसपीवी की यहां नगर निगम में एसपीवी के चेयरमैन प्रमुख शासन सचिव (स्वायत्त शासन विभाग) मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसपीवी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद करीब 30 से ज्यादा बिन्दुओं पर चर्चा कर समिति से अनुमोदन कराया गया।
चेयरमैन मंजीत सिंह ने जोर दिया कि ज्यादा से ज्यादा काम हाथ में लेते हुए बड़े बजट का तखमीना बनाया जाए। समिति ने स्मार्ट सिटी उदयपुर में केन्द्र सरकार गाइड लाइन के अनुसार 25 जून से पहले स्मॉर्ट क्लास रूम, सीवरेज, हैरिटेज संरक्षण और ओपन जिम के काम शुरू करने पर सहमति जताई।
बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि देश में चयनित 20 स्मार्ट सिटी में अ ाी जिन तीन स्मार्ट सिटी में एसपीवी की बैठक हुई उसमें राजस्थान के जयपुर व उदयपुर शामिल है तो तीसरा शहर ाुवनेश्वर है। बैठक में जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, उपायुक्त हि मत सिंह बारहठ, एसई अरुण व्यास सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
कटारिया भी पहुंचे निगम
इधर, एसपीवी की बैठक समाप्त होने के बाद गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया भी नगर निगम पहुंचे। मेयर के कक्ष में कटारिया ने प्रमुखा शासन सचिव मंजीत सिंह व कलक्टर रोहित गुप्ता से चर्चा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी और शहर के विकास को लेकर जानकारी ली। कटारिया ने आयड़ के कार्य को लेकर हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारियों से भी चर्चा की।