उदयपुर. भारत में अक्टूबर में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप खुमार बढ़ रहा है। इण्डिया गेट दिल्ली में विश्व कप ट्राॅफी को प्रदर्शन के लिये रखा तो इसे देखने लाखों लोग पहुच गए. ऐसे में उदयपुर के विश्व रिकार्ड्मेन इकबाल सक्का ने विश्व की सबसे छोटी सोने से हुबहू विश्व कप ट्राॅफी जैसी सूक्ष्मदर्शी लेन्स की मदद से देखे जाने वाली मात्र 25 मिली ग्राम सोने में एक-एक मिलीमीटर की दो फीफा अंडर-17 ट्राॅफीयां बनाकर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया है. सक्का का यह दावा है कि भारत के सिवाए सोने से बनी सबसे छोटी फीफा अंडर-17 ट्राॅफी विश्व में किसी भी राष्ट्र (देश) ने नही बनाई है फीफा अंडर-17 को सक्का ने सुई के छेद के अन्दर प्रदर्शन किया व दूसरी ट्राॅफी को ओलपीन के मात्थे पर जमा रखा है. आश्चर्यचकित कर देने वाली दोनो ट्रोफ़ियां को शहर के पर्यटक स्थल फतेहसागर, दुधतलाई, मोतीमगरी, सुखाडिया सर्कल सहेलियो की बाड़ी इत्यादि स्थानों पर प्रदर्शन किया तो लोगों ने विश्व की सबसे छोटी फीफा अंडर-17 ट्राॅफी को बहुत पसन्द किया।
इकबाल सक्का चाहते है कि एक ट्राॅफी फीका अंडर-17 की विजेता टीम के राष्ट्र को भारत सरकार की तरफ से भेंट की जाए व दूसरी ट्राॅफी को राष्ट्रीय संग्राहलय भारत सरकार नई दिल्ली में रखी जाए इस बाबत् सक्का ने देश के महमहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद भारत के प्रधानमंत्री मान्यवर नरेन्द्रमोदी एवं भारत के खेलमंत्री आदरणीय राजवर्धनसिंह राठौड को पत्र लिखकर अवगत किया है।