उदयपुर, शहर के समीप जयश्री कॉलोनी में खडे दुपहिया वाहनों को बदमाशों ने आग के हवाले किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जयश्री कॉलोनी निवासी दिलीप सिंह पुत्र मोड सिंह के मकान के बाहर शुक्रवार रात में खडी की गई बाईक एवं स्कूटी को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। आग को देख कर जागे दिलीप सिंह व पडौसियों ने पानी की मदद से आग पर काबू किया। जब तक दोनों वाहन जलकर नष्ट हो चुके थे। आग बुझाते समय मकान परिसर में रखे दो मोबाइल गायब हो गये। इस पर दिलीप ने प्रतापनगर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया।