उदयपुर। जिला परिषद में लिपिक भर्ती प्रक्रिया के दौरान आज कुछ स्थानीय आवेदकों ने बाहरी आवेदकों को घेर लिया और यहां अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान माहौल को शांत करने के लिए पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है।
सूत्रों के अनुसार जिला परिषद में चल रही लिपिक (एडीसी) भर्ती प्रक्रिया के दौरान आज सुबह कुछ स्थानीय आवेदकों ने बाहरी आवेदकों को को घेर लिया और अंदर नहीं जाने दिया। इसकी शिकायत कुछ महिला आवेदकों ने एएसपी (सिटी) तेजराजसिंह को की। इस पर पुलिस जाब्ते के साथ एएसपी सिटी वहां पहुंचे, जहां स्थानीय आवेदक बाहरी आवेदकों को घेर हुए थे। कुछ स्थानीय आवेदक बाहरी आवेदक महिलाओं से बदतमीजी भी कर रहे थे। इस पर पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया। इससे वहां भीड़ छीतरा गई। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से जिला परिषद में लिपिक भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जहां स्थानीय आवेदक बाहरी आवेदकों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं और उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं होने दे रहे हैं।