उदयपुर। अंबामाता क्षेत्र में गत रात को हुए पत्थरबाजी में पुलिस ने दो मामले दर्ज करके दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जांच अधिकारी नारायणसिंह ने बताया कि बीती रात गांधीनगर क्षेत्र में एक ऑटो में सवार तीन बदमाशों ने समाज विशेष को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया, वहां से जा रहे एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया। इस पर तीनों बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। इस पर दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। दोनों तरफ से १५ से २० लोग वहां जमा हो गए। आपस में गाली-गलौज और पत्थरबाजी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से लोगों को खदेडऩा शुरू कर दिया। पुलिस ने आज सुबह फारूख आजम कॉलोनी निवासी चंदा पत्नी श्यामजी व वहीं के रहने वाले मोहम्मद अजहर उर्फ मोगली की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों ही पक्षों के पृथ्वी पुत्र राकेश हरिजन, श्रवण हरिजन, बाबूलाल, मोहम्मद एजाज, वसीम, फारूख को गिरफ्तार किया है। इन सभी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पत्थर बाजी में छह गिरफ्तार, दो मामले दर्ज
Date: