जौहर समारोह में शिरकत करेंगे राजनाथ और वसुंधरा

Date:

२७ मार्च को आयोजित होगा जौहर श्रद्घांजलि समारोह
9
चित्तौडग़ढ़। वीरांगनाओं की याद में 27 मार्च को आयोजित होने वाले परंपरागत जौहर श्रद्घांजलि समारोह में मुख्यमंत्री वसुंध
राराजे तथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह सहित कई मंत्री, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। समारोह के पूर्व शहर में शोभायात्रा निकलेंगी। आयोजन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।
आयोजक जौहर स्मृति संस्थान अध्यक्ष उम्मेदसिंह धौली ने रविवार को जौहर भवन में मीडियाकर्मियों को बताया कि चैत्र कृष्णा एकादशी 27 मार्च को दोपहर 12.15 बजे दुर्ग स्थित फतह प्रकाश महल प्रांगण में आयोजित होने वाले समारोह में धर्मगुरु के रूप में गिरी महाराज, शिष्य परमहंस अडग़ड़ानंद महाराज श्री परमहंस आश्रम शक्तिगढ़ जिला मिर्जापुर यूपी व उत्तम सेवा धाम बांसवाड़ा के ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी महाराज आशीर्वचन देंगे। मुख्य अतिथि सीएम वसुंधराराजे और अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह व जोधपुर राजघराने के गजसिंह मारवाड़ मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़, विधायक रणधीरसिंह भींडर वल्लभनगर, कीर्ति कुमारी मांडलगढ़, चंद्रभानसिंह आक्या चित्तौडग़ढ़, नरपतसिंह राजवी विद्याधरनगर, सुरेंद्रसिंह राठौड़ कुंभलगढ़, कल्याणसिंह चौहान नाथद्वारा, हिमाचल सरकार के कृषि मंत्री सुजानसिंह पठानिया, उत्तराखंड के पूर्व खेलमंत्री नारायणसिंह राणा उपस्थित रहेंगे। वार्ता के दौरान महामंत्री भंवरसिंह खरड़ी बावडी, कोषाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी, संयुक्त मंत्री कानसिंह सुवावा, उपाध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी सहित पदाधिकारी मौजूद थे।
सुबह शोभायात्रा:
समारोह से पूर्व सुबह नौ बजे भीलवाड़ा मार्ग स्थित भूपाल छात्रावास से शोभायात्रा शुरू होगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दुर्ग पर पहुंचेगी। दुर्ग पर यज्ञ होगा। सुबह 11 बजे बलिदानी शूरमाओं के स्मारकों का पूजन के बाद यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।
खेलकूद प्रतियोगिता 25 से:
संस्थान महामंत्री भंवरसिंह ने बताया कि तीन दिवसीय जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आगाज 25 मार्च को होगा। इस दिन इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह दस बजे महाराणा सांगा स्मृति पारंपरिक ग्रामीण एवं जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होगी। इसके तहत 26 मार्च को सुबह नौ बजे एथलेटिक्स, स्नेप शूटिंग, तीरंदाजी व परंपरागत खेल, घुड़चाल, घुड़सवारी के खेल व समापन समारोह होगा। इस दिन रात आठ बजे गांधीनगर जौहर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन होगा।
भीलवाड़ा से आएगी वाहन रैली:
श्रीराजपूत करणी सेना की तरफ से भीलवाड़ा से चित्तौडग़ढ़ तक वाहन रैली निकलेंगी। रैली भीलवाड़ा से सुबह सात बजे रवाना होंगी। जिलाध्यक्ष योगंद्रसिंह कटार ने बताया कि करणी सेना द्वारा गत साल भी भीलवाड़ा से चित्तौडग़ढ़ तक वाहन रैली निकाली गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Motherless.com Review | LUSTFEL

Motherless.com is among those...

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy chat room

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy...

Benefits of cross dressing dating

Benefits of cross dressing datingThere are many benefits to...