सिंगापुर के माउंट एलिज़ाबेथ अस्पताल से भारतीय लड़की का शव भारत लाया जा रहा है.तस्वीर में देखा जा सकता है कि अस्पताल के कर्मचारी उनका शव एम्बुलेंस में रख रहे हैं.ये वही ऐम्बुलेंस है जिसमें बलात्कार का शिकार हुई भारतीय लड़की का शव रखा है. शव देर रात तक भारत आने की संभावना है.
पीड़िता के पार्थिव शरीर को लेकर सिंगापुर से निकला विमान, देर रात पहुंचेगा भारत