जयपुर. जेम्स और ज्वेलरी के लिए मशहूर जयपुर में इन दिनों रॉयल लुक वाली चांदी की बाइक तैयार हो रही हैं। खास बात यह है कि बाइक में इस्तेमाल की जा रही चांदी में राजस्थानी शैली की खूबसूरत नक्काशी की गई है। फिलहाल यहां ऐसी तीन बाइक बनाई जा रही हैं जो मुंबई भेजी जाएंगी। इससे पहले भी यहां चांदी की एक बाइक प्रोटोटाइप के रूप में तैयार की गई थी, जिसमें 80 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया था। बाइक आठ माह में बनकर तैयार हुई थी। उसे मुंबई में हुए इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो में प्रदर्शित किया गया था। इन बाइक्स को तैयार करवा रहे सिल्वर एम्पोरियम के कांति भाई मेहता ने बताया कि इनके बनकर तैयार होने में करीब 3 से 4 महीने लगेंगे।