उदयपुर, ।१९८४ में इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद दिल्ली में हुए दंगों में कथित रूप से सिक्खों की हत्या करने के आरोपी सज्जन कुमार को बरी करदेने व सबरजीत की पकिस्तान में हत्या कर देने से असंतुष्ट सिख समुदाय ने शुक्रवार को कलेक्ट्री के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।
बडी संख्या में जमा हुए सिक्ख समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्ट्री पर एक घंटे तक जम कर प्रदर्शन किया । और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की ।
सिक्ख समुदाय के वरिष्ठ जनों ने कहा की केंद्र सरकार गुनाहगारों को माफ कर रही है और निर्दोष जो पकिस्तान की जेल में २३ वषों से कैद था उसे छुडा नहीं पायी एसा लगता है की सरकार ने चुदियाँ पहन रखी है । प्रदर्शन के बाद समाज की ओर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन के दौरान समाज के प्रमुख लोगों में मनोहर सिंह सच्चर, देवेंद्र सिंह सोखी, देवेंद्रसिंह पावा, परमजीत सिंह, रणवीर सिंह, तेजेंद्रसिंह रोबिन, सरदार जसबीरसिंह, गुरू बक्श सिंह, अमरजीतसिंह के साथ ही महिलाओं में राजेंद्र कौर, जसविंदर कौर आदि मौजूद थीं।
सबरजीत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्घांजलि : पकिस्तान कडीयों के बर्बर हमले में बुरी तरह घायल होने के एक सप्ताह बाद लाहौर के अस्पताल में बुधवार को दम तोडने वाले भारतीय नागरिक सबरजीत सिंह को नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जल कर व दो मिनट का मौन व्रत रख कर श्रद्घाजंलि अर्पित की ।