उदयपुर. सूरजपोलचौराहे पर पुलिस से उलझने पर शनिवार रात को शांतिभंग में श्याम बाबा सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार से टक्कर लगने पर स्कूटी चालकों को मुआवजा दिलाने की मांग पर पुलिस ने झगड़ना शुरू कर दिया था। एक कार और गलत दिशा से रही स्कूटी के बीच टक्कर हो गई थी। एसआरजी ग्रुप की कार ड्राइवर नरेंद्र सिंह चला रहा था। चौराहे पर स्कूटी से गलत साइड से आए दो युवक कार से भिड़ गए। दोनों युवकों ने फोन करके श्याम बाबा को बुला लिया। बाबा ने ट्रैफिक पुलिस गश्ती जवानों पर रौब झाड़ना शुरू कर दिया। सूरजपोल थाना पुलिस ने खेरादीवाड़ा, काष्ठकला मार्ग निवासी श्याम बाबा, अभिजीत खींची, ठक्कर बापा कॉलोनी निवासी यतिन कुड़िया गोपाल टेलर को गिरफ्तार कर लिया।
शांति भंग करने में श्याम बाबा सहित चार गिरफ्तार
Date: